Delhi Liquor Policy : ED ने समीर महेंद्रू के खिलाफ कोर्ट में दायर की 3000 पन्नों की चार्ज शीट

राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और आम आदमी पार्टी न्यू एक्साइज पॉलिसी केस यानी की शराब घोटाले मामले में फंसी हुई है। जिसके चलते वह रोज़ नए नए हथकंडे आज़मा रहे हैं। वहीं सीबीआई के बाद अब ईडी (ED) ने अपनी चार्ज शीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक ईडी (ED) का आरोप पत्र 3000 पेज का है। जिसमें समीर महेंद्रू (Sameer Mahendru) समेत अन्य लोगों के नाम में भी शामिल हैं। पहले चरण के आरोप पत्र में किसी और आदमी का नाम नहीं आया हैं। ईडी (ED) ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद एक एक करके पूरा आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया जाएगा।

 

ईडी (ED) ने कोर्ट में जमा करी अपनी चार्ज शीट

प्राप्ति जानकारियों के अनुसार ईडी (ED) द्वारा चार्ज शीट कोर्ट में दाखिल करने के बाद 26 नवंबर 2022 शनिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश के समक्ष अपनी पहली अभियोजन शिकायत दर्ज करा दी है। विशेष सीबीआई (CBI) न्यायाधीश एमके नागपाल की अदालत के समक्ष ईडी (ED) के विशेष प्रोसिक्यूटर्स नवीन मट्टा ने कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 3 और 4 के तहत ये आरोप पत्र दायर किया गया है। वहीं ईडी (ED) के अधिकारियों के मुताबिक 291 करोड़ से अधिक के धन का पता लग गया है, जिसका अवैध रूप से आदान प्रदान किया गया है। इसको लेकर आबकारी नीति घोटाले में अन्य व्यक्तियों की भूमिका संदेहजनक है।

 

मनीष सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से की थी

गौरतलब है कि दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ पर बुलाए जाने के बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनकी तुलना क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह से की थी। जिस पर नाराज़गी जताते हुए भगत सिंह के परिवारिक सदस्य हरभजन एस दत्त और बीजेपी(BJP) ने इसपर कड़ा विरोध जताया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बयान वापिस लेने और माफ़ी मांगने को अपील की हैं।