Delhi News : रामजस कॉलेज की अदिति सेमवाल ने जीते निशानेबाजी में 2 कांस्य पदक, जीत का श्रेय माता पिता को दिया

भारत खेलों का देश है। यहां हर प्रकार के खेल खेले जाते हैं और ऐसे महारथी और चैंपियन भारत से निकल कर बाहर आए है, जिन्होंने खूब नाम कमाया है जगत में। वहीं इसी क्रम में 65वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2022 में रामजस कालेज में बीएससी (BSC) जीव विज्ञान की छात्रा अदिति सेजवाल ने दो कांस्य पदक जीते हैं। अदिति सेजवाल लाडो सराय की रहने वाली है और अदिति 17 वर्षीय है। आदिति ने यह पदक 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप और 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल जूनियर महिला सिविलियन चैंपियनशिप में जीते हैं।

 

अदिति के पिता दिल्ली पुलिस में है हेड कांस्टेबल 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित हुई थी और इस प्रतियोगिता में अदिति ने 10 मीटर और 50 मीटर की निशानेबाजी में भी हिस्सा लिया है, परंतु यह प्रतियोगिता चार दिसंबर के बाद होगी। आदिति ने इसी वर्ष अपनी पढ़ाई साइंस बैकग्राउंड से न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल से पास हुई है। वहीं आदिति के पिता दिल्ली पुलिस में पुलिस मुख्यालय में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात हैं। ऐसे में बचपन से ही वो निशानेबाजी के प्रति आकर्षित रही थी। आदिति ने वर्ष 2019 में आरके पुरम (RK Puram) स्थित एक शूटिंग अकादमी से निशानेबाजी की ट्रेनिंग लेना शुरू किया था। पिछले छह महीने से आदिति फरीदाबाद स्थित एआइएम (AIM) शूटिंग अकादमी से ट्रेनिंग ले रही है। आदिति रोजाना पांच से छह घंटे ट्रेनिंग करती है।

 

आदिति का सपना भारत का प्रतिनिधित्व करना

आदिति ने जीत के बाद कहा कि वह इसी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती है। आदिति ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। अदिति के पिता हेड कांस्टेबल फूलकुमार सेजवाल ने बताया, “निशानेबाजी के प्रशिक्षण से लेकर पिस्टल खरीदने तक में कई बार आर्थिक समस्याएं भी सामने आती हैं। लेकिन, बेटी के सपने को पूरा करने के लिए और उसको बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग दिलवाने के लिए कोशिश करते है।