Delhi News : सत्येंद्र जैन का एक और CCTV वीडियो आया बाहर, निलंबित सुपरिटेंडेंट के साथ मीटिंग करते दिखे

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली में जेल मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के कई सीसीटीवी (CCTV) वीडियो वायरल होते रहते है। जिसमें वह कभी जेल में मसाज करवाते दिखाई देते है और ऐशो आराम फरमाते दिखाई देते है, तो कभी जेल के अंदर ही होटल का खाना खाते दिखाई देते है। इसी क्रम में एक ओर सीसीटीवी (CCTV) वीडियो बाहर आया है। इस वीडियो में सत्येंद्र जैन कुछ लोगों के साथ मीटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में सत्येंद्र जैन के साथ सस्पेंडेड सुपरिटेंडेंट भी नजर आ रहे रहे हैं। दिल्ली बीजेपी ( DELHI BJP) ने इस मौके को बनाते हुए आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। बीजेपी ने कहा, ये अरविंद केजरीवाल का शासन मॉडल हैं। वह जेल के अंदर ही दरबार लगा रहे है।

बीजेपी ने किया हमला

AAP और अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया, “मीडिया ने जारी किया तिहाड़ का एक और वीडियो! इस बार सत्येन्द्र के दरबार में जेल अधीक्षक हैं, जिन्हें अब निलम्बित कर दिया गया है ! बच्ची से रेपिस्ट की मालिश और नवाबी खाने के बाद अब ये!! यह आप की करप्शन थेरेपी है लेकिन केजरीवाल इसका बचाव करेंगे! क्या वह अब सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करेंगे?”

इससे पहले मालिश और होटल के खाने की वीडियो आए थे बाहर 

गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन के अभी हाल फिलहाल में एक वीडियो सामने आया था, जिसमे वह जेल के अंदर मसाज लेते दिखाई दे रहे थे। इसमें मालिश करने वाले शख्स पर बीजेपी ने दावा किया था कि मालिश करने वाला शख्स एक रेपिस्ट है जो तिहाड़ में जेल की सजा काट रहा है।

वहीं एक ओर सत्येंद्र जैन को जेल में हाई प्रोटीन और एक दम होटल जैसा खाना मिल रहा है। सत्येंद्र जैन इस विडियो में भरपूर पोष्टिक आहार खाते हुए दिख रहे है, जबकि इनके वकील ने आरोप लगाया था सतेंद्र जैन को उचित भोजन नहीं मिल रहा हैं। वीडियो में जिस तरह से खाना पैक है उस से ऐसा प्रतीत हो रहा है यह भोजन होटल का या फिर कही बाहर से आया हैं