अक्सर हमने ये खबर जरूर सुनी होगी की होटल में पुलिस की रेड पड़ी जिसमे युवा और युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। और ऐसी खबरों से यंगेस्टर होटल रूम लेने से डरते है और कभी कभी तो होटल रूम लेने के लिए इली ग़ैरक़ानूनी गल चीजे भी कर बैठते है। लेकिन अगर आप 18 साल के वयस्क है तो आपके लिए होटल रूम लेना कोई अपराध नहीं है और आप अपने पार्टनर के साथ भी आ सकते है होटल में, बस आपको नियम कानून का पता होना चाहिए तो आज हम आपको इसकी जानकारी देगे…
होटल रूम कौन बुक कर सकता है?
अगर आप 18 साल से कम उम्र के है तो आपके लिए होटल रूम में बिना किसी अपने रिश्तेदार के जाना गलत माना जायेगा और कार्यवाही भी होगी। वही जो 18 साल के है उसके बाद भी जिन लोगो को डर रहता है और इसकी पूरी जानकारी नहीं रहती उन्हे होटल वाले भी ठकते है और रियल प्राइस से ज्यादा वसूलते है।
18 साल के है तो आईडी प्रूफ से बुक करे
18 साल के बालिक बिना किसी पाबंदी के होटल रूम बुक कर सकते है बस उन्हें होटल में अपनी आईडी प्रूफ दिखाना होता है। अगर आप 18 साल के है फिर भी पुलिस की रेड पड़े तो आपके घर फोन किया जाएगा और पूछा जाएगा की आप जिसके साथ गए है वो आपके संबंध में है या नही। अगर आपके घरवालों की इसकी जानकारी होगी तो आपको कोई करवाही से नही जूझना होगा।
पुलिस अफसर इम्मोरल ट्रेफिक एक्ट
होटल रूम में इस तरह की रेड पुलिस अफसर इम्मोरल ट्रेफिक एक्ट के तहत किया जाता है। ये अनैतिक गतिविधियों की जानकारी मिलने पर उसे रोकने के लिए इस एक्ट के तहत कार्यवाही करती है। पुलिस उन लोगो पर कोई कार्यवाही नहीं करती जिनका आपस में कोई संबंध हो और इसके जानकारी उनके घरवालों को हो।