दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद आप मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने धार्मिक उपवास के अनुसार खाना देने की याचिका पर दर्ज करी है जिसकी सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज विकास ढुल कर रहे है। गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई के बाद शुक्रवार को फैसला सुनाएंगे। जेल प्रशासन ने अपने रिपोर्ट में कहा की वो हर कैदी को एक जैसा ही खाना देते है। साथ उनका ये भी कहना है कि सत्येंद्र जैन से उपवास को लेकर कोई अनुरोध नहीं मिला है। ऐसे में उनका कोई उपवास रखने का सवाल नहीं उठता है।
दिल्ली प्रिजन रूल्स 2018
तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है जेल में खाने-पीने के नियम दिल्ली प्रिजन रूल्स 2018 के अनुसार इसमें ये नही है की कैदी असीमित दिन तक उपवास रख सकता है, एक खास अवधि के लिए उपवास रख सकते है। धार्मिक उपवास का प्रावधान नियमों में है।
पिछले 6 महीने में क्या खाया?
कोर्ट ने निर्देश दिए की सतेंद्र जैन को उनके उपवास से संबंधित भोजन दिए जाए। साथ ही न्यायधीश विकास ढुल ने जेल अधिकारियों को पिछले छह महीनों के दौरान सतेंद्र जैन को दिए गए भोजन का विवरण भी पेश करने को कहा था। जेल प्रशासन ने जवाब में ये बताया कि सतेंद्र जैन जब से आए है तब से उन्होंने पका हुआ खाना नही खाया सिर्फ सलाद और फल ही खाते है।
ये जेल के कैंटीन से इन्हे खरीद लेते है। जैन की अर्जी में कि उन्हें धार्मिक मतों के अनुसार फल, सूखे मेवे जैसे खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जाए।
जेल में होटल का भोजन खाने पर वीडियो आया था बाहर
गौरतलब है कि मसाज करवाते हुए वीडियो बाहर आने के बाद अब जेल के अंदर ही सतेंद्र जैन को होटल जैसा खाना खाते हुए एक सीसीटीवी फुटेज बाहर आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिली तिहाड़ जेल से प्राप्त लेटेस्ट सीसीटीवी फुटेज में दिल्ली के मंत्री सतेंद्र जैन को जेल में हाई प्रोटीन और एक दम होटल जैसा खाना मिल रहा है।
सतेंद्र जैन इस विडियो में भरपूर पोष्टिक आहार खाते हुए दिख रहे है, जबकि इनके वकील ने आरोप लगाया था सतेंद्र जैन को उचित भोजन नहीं मिल रहा हैं। वीडियो में जिस तरह से खाना पैक है उस से ऐसा प्रतीत हो रहा है यह भोजन होटल का या फिर कही बाहर से आया हैं और इस सीसीटीवी वीडियो में सतेंद्र जैन अलग-अलग कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।
जिसका एक अर्थ यह है को उन्हें हर दिन ऐसा ही भोजन प्राप्त हो रहा है। समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि जेल में सतेंद्र जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है, जबकि उनके वकील ने कहा था कि सत्येंद्र जैन का वजन 28 किलो घट गया है।