राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता कुछ दिनों से बिलकुल सही चल रही थी, परंतु आज दिल्ली एनसीआर समेत पूरे नोएडा में हवा की गुणवत्ता फिर से खराब हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी फिर से गैस चैंबर बन गया है और यहां को हवा जानलेवा। 25 नवंबर 2022 आज शुक्रवार की सुबह-सुबह पूरे एनसीआर (NCR) में एक बार फिर स्मॉग की चादर बनी हुई दिखाई पड़ी।
अन्य दिनों के मुकाबले आज नोएडा में सुबह साढ़े छह बजे कुछ ज्यादा ही अंधेरा दिखाई दिया। इसका कारण था धुंध की चादर, जो आसमान में छाई हुई थी। मौसम विभाग को रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी।
वायु की गुणवत्ता बिगड़ी आज
सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के एकदम नए डेटा के मुताबिक राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में एक बार फिर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के ऊपर 326 दर्ज किया गया। वहीं एनसीआर (NCR) की बात करें तो नोएडा में AQI 282, गाजियाबाद में 221 AQI दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा में 215, फरीदाबाद और गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पहले 284 था और अब वह 329 दर्ज किया गया। 16 नवंबर 2022 के बाद से पराली जलाने के मामले के काफी कमी आई है।
राजधनी दिल्ली में 3 दिनों से प्रदूषण ज्यादा
सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक राजधानी दिल्ली का प्रदूषण पिछले तीन दिनों से खराब स्थिति पर बना हुआ है और 24 नवंबर 2022 गुरुवार को भी प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब हालत में थी। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 23 नवंबर 2022 बुधवार को 213 रहा।
राजधानी दिल्ली के सबसे प्रदूषित इलाकों में से बुराड़ी क्रॉसिंग रहा। यहां पर प्रदूषण का स्तर 355 रहा। इसके अलावा इहबास में 277 और शादीपुर में यह 286 दर्ज किया गया। वहीं, सफर के मॉनिटरिंग स्टेशनों में धीरपुर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 311 रहा। मौसम विभाग की रिर्पोट के मुताबिक 26 नवंबर और 27 नवंबर को प्रदूषण में मामूली सी कमी आ सकती है।