Delhi MCD Election: AAP ने तैयार की जीत के लिए 4 रणनीति, जानिए क्या है वह रणनीति

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिसंबर 2022 में नगर निगम के चुनाव है। जिसके लिए सारी पार्टियां प्रचार प्रसार में लगी हुई हैं। सभी पार्टियां लोगों से लुभावने वादें कर रही है ताकि वह एमसीडी (MCD) चुनावों में अपनी जीत सुनिश्चित कर सके। एमसीडी (MCD) चुनावों के लिए इस बार आम आदमी पार्टी(AAP) ने इस बार एक खास रणनीति बनाई हैं। चुनाव होने में सिर्फ कुछ दिन बाकी है और इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने 4 लेवल पर रणनीति तैयार कर ली है। राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल प्रचार प्रसार में मुख्य किरदार निभा रहे है और उम्मीदवारों को यह बता रहे हैं कि ‘केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद’ सबके पास पहुंचता है।

 

‘आप’ ने बनाई चुनाव से पहले 4 रणनीति

एमसीडी (MCD) चुनावों के लिए बनाई गई रणनीति में सीएम अरविंद केजरीवाल का रोड शो, उसके बाद पार्टी के अन्य बड़े नेताओं के द्वारा नुक्कड़ सभाएं, इसके बाद विधायकों को ज्यादा से ज्यादा विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा घरों को कवर करने की जिम्मेदारी दी है और अंत में है चुनाव के लिए खड़े हुए उम्मीदवार घर घर जाकर वोट मांगे। एमसीडी (MCD) चुनावों के AAP प्रभारी व विधायक दुर्गेश पाठक ने बताया कि विधायक अपने इलाके और क्षेत्र को बेहतर ढंग से जानते हैं, आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक और उम्मीदवार दोनों लोगों से रोज़ संपर्क करतें हैं।

 

उम्मीदवारों को दिए गए यह निर्देश

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक उम्मीदवारों से कहा गया है कि उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि कम से कम दो बार घर-घर पहुंचकर जनता से उनकी समस्या के बारे में जरूर पूछें। अगर जनता को कोई भी तरह की परेशानी या शिकायत है, तो उन्हें यह भी बताना जरूरी है कि दिल्ली सरकार आप की है, और निगम पार्षद भी आप (AAP) का होगा तो समस्याओं को निवारण आसानी से किया जा सकेगा। हर एक मतदाता को जागरूक करना पड़ेगा AAP की जीत वाले वार्ड में ज्यादा अधिक विकास होगा और उसके साथ साथ सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार और मजबूत होगी।