Delhi Metro News: DMRC ने लगाए नए स्कैनर सिस्टम, खूबियां जानकर हो जाओगे हैरान

दिल्ली मेट्रो देश की सबसे बड़ी नेटवर्क में आती है। दिल्ली मेट्रो की सर्विस बेहद बेहतरीन मानी जाती है। दिल्ली में लोग ट्रैवल करने के लिए सबसे आसान और सुगम सुविधा दिल्ली मेट्रो को ही मानते है। दिल्ली मेट्रो सेवा का लाभ रोजाना दिल्ली-एनसीआर के हजारों लोग उठाते हैं। सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रहती है दिल्ली मेट्रो में, ऐसे में यह बहुत भिड़ भाड़ वाला इलाका है तो इसकी सुरक्षा भी बहुत बड़ी चुनौती है और इसको सुरक्षित बनाए रखना बहुत बड़ा टास्क है। दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ (CISF) के पास है। सीआईएसएफ (CISF) के जवान मेट्रो स्टेशन पर किसी भी प्रकार की घटना या वारदात हो वह इससे निपटने और रोकने के लिए 24 घंटे तैनात रहते है। सीआईएसएफ (CISF) के जवानों की मदद के लिए मेट्रो के एंट्री पाइंट पर हाईटेक स्कैनर सिस्टम लगाए गए हैं। आज हम आपको इन्ही स्कैनर मशीनों के बारे में बताएंगे कि इन स्कैनर मशीन की क्षमता कितनी होती है और इनकी पैनी निगाहों से कैसे कोई सुरक्षा में चूक होना नामुमकीन हैं।

 

दिल्ली मेट्रो ने लगाए नए स्कैनर सिस्टम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली मेट्रो में कुछ नए मेट्रो स्टेशनों पर अभी हाल फिलहाल में ही नए स्कैनर सिस्टम लगाए है। इन नए स्कैनर सिस्टमों की श्रमता बहुत ज्यादा है यह एक घंटे में 550 बैग स्कैन कर सकते हैं। वहीं मेट्रो स्‍टेशन पर वर्तमान में जो पुराने स्‍कैनर सिस्टम लगे हैं उनकी क्षमता ज्यादा नहीं है। वह एक घंटे में 350 बैग स्कैन कर सकते है। वहीं लगाए गए नए सिस्‍टम में कन्‍वेयर बेल्‍ट की गति 30 सेंटीमीटर प्रति सेकेंड है वर्तमान में लगे हुए कन्‍वेयर बेल्‍ट की गति 18 सेंटीमीटर प्रति सेकेंड है।

 

इन स्टेशनों पर लगाए गए नए स्कैनर सिस्टम

दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर लगाए गए नए स्कैनर सिस्टम की मशीन से हाई रेजोल्‍यूशन तस्‍वीरें मिलती है। इन्हीं तस्वीरों को देखने के लिए बड़े बड़े मोनिटर में भी लगाए गए हैं। इन सब के बीच सुरक्षा में चूक होना नामुमकीन है। डीएमआरसी (DMRC) ने अभी तक कश्‍मीरी गेट, एम्‍स, राजौर गार्डन, हुडा सिटी सेंटर, मयूर विहार फेज-1, नोएडा सेक्‍टर-18 और पालम आदि मेट्रो स्‍टेशनों पर पुराने स्कैनर सिस्टम को हटाकर नए स्कैनर सिस्टम लगाए है।