Inflation: तीन दिन में बढ़ी खाद्य पदार्थों में 5 फीसदी की दर से महंगाई, सरकार उठाएगी कदम

पूरी दुनिया महंगाई की मार झेल रही है। ऐसा कोई देश नहीं बचा है जो महंगाई का कहर न झेल रहा हो चाहे वह विकसित राष्ट्र, अल्प विकसित या विकासशील देश हो हर देश में महंगाई है। वहीं भारत की बात की जाय तो भारत के महंगाई की दर 2-6% रहती है, परंतु महंगाई दर इस वर्ष लगभग 7 प्रतिशत के आस पास या 8 भी पहुंची हैं। जिससे आरबीआई बहुत परेशान है। वहीं खुदरा महंगाई की दर भले ही अक्तूबर माह में 7% के नीचे आ गई हो, परंतु तीन दिन में खाने-पीने के सामानों की कीमतें 5% तक बढ़ गई हैं। उपभोक्ता मंत्रालय (consumer ministry) के मुताबिक, कुछ सामानों को छोड़कर बाकी के दाम बढ़े हैं। चावल के दाम 24 नवंबर 2022 बुधवार को 37.96 रुपये प्रति किलो पहुंच गया, जो 20 नवंबर 2022 को 38.29 रुपये था।

 

गेंहू और दाल हुए महंगे

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक गेहूं के दाम 30.87 रुपये से बढ़कर 31.61 रुपये, चना दाल की कीमत 71.78 रुपये से बढ़कर 74.21 रुपये व अरहर दाल का भाव 111.75 रुपये से बढ़कर 113.16 रुपये किलो हो गया हैं। उड़द दाल की कीमत 106.72 से बढ़कर 109.17 रुपये, मसूर दाल 94.23 से 96.31 रुपये व मूंग दाल 102 रुपये से बढ़कर 104 रुपये किलो के दाम पर पहुंच गई है। बता दे, चायपत्ती और सरसों के तेल के दाम घटे हैं।

 

सामान (वस्तु)  23 नवंबर    20 नवंबर

वनस्पति तेल  146.14     139.57

सूरजमुखी तेल 171.16      168.74

आलू              28.40          27.36

प्याज                30.47         29.4

टमाटर               35.20           33.12

 

तेल के कीमतों के भी बढ़े भाव

मीडिया रिपोर्ट्स से प्रात आंकड़ों के अनुसार वनस्पति तेल की कीमत 20 नवंबर को 139.57 पैसा थी जोकि 23 नवंबर को बढ़कर 146.14 वहीं सोया तेल की कीमत 155.17 से बढ़कर 155.62 रुपये लीटर हो गई है। पाम तेल की कीमत 117.55 से बढ़कर 118.39 रुपये लीटर हो गई है। दूध की कीमत 53.86 रुपये से बढ़कर 55.18 रुपये लीटर तो वहीं मूंगफली तेल का भाव 188.51 से बढ़कर 190.86 रुपये लीटर हो गया है। इस बढ़ने वाली महंगाई पर सरकार बैठक करेगी और जानेगी यह महंगाई एक दम से इतनी कैसे बढ़ गई।