Delhi MCD Election: AAP की सरकार बनते ही हर महीने के पहले हफ्ते में पहुंचा दी जाएगी सैलरी, इलाज भी मुफ्त मुहैया कराएंगे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिसंबर 2022 में नगर निगम के चुनाव है। जिसके लिए सारी पार्टियां प्रचार प्रसार में लगी हुई हैं। सभी पार्टियां लोगों से लुभावने वादें कर रही है ताकि वह एमसीडी (MCD) चुनावों में अपनी जीत सुनिश्चित कर सके। इसी तर्ज पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने एलान किया है कि एमसीडी (MCD) चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने पर हर महीने के पहले हफ्ते में कर्मचारियों के खाते में सैलरी पहुंच जाएगी। आम आदमी पार्टी (AAP) ने यह भी दावा किया है कि वह किसी भी कीमत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गारंटी को पूरा करेगी और बीजेपी के शासन काल की तरह सफाई कर्मचारियों का शोषण नहीं होने देगी।

 

बीजेपी ने अपने वादें पूरे नहीं किए

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक AAP नेता दुर्गेश पाठक ने इस पर बयान देते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी (AAP) सफाई कर्मचारियों को सम्मान और इज्जत देगी और उनकी सैलरी भी समय पर देगी और उनकी मांगों को भी पूरा करेगी। वहीं दूसरी तरफ़ बीजेपी (BJP) ने हर बार वादा करने के बावजूद भी 25 हजार अस्थायी कर्मचारियों को स्थाई नहीं किया और न ही कैशलेश इलाज, हेल्थ कार्ड जैसी सुविधाओं का वादा भी पूरा नहीं किया। सफाई कर्मचारियों को अपने घर की कीमती चीजों को बेचकर इलाज कराना पड़ता है।”

 

बीजेपी से एमसीडी को मुक्त कराए : दुर्गेश पाठक

आगे वह अपना बयान जारी रखते हुए कहते है, “इतनी अत्य आधुनिक मशीनें उपलब्ध होने के बावजूद भी सफ़ाई कर्मचारियों को नाले के भीतर जाकर सफाई करनी पड़ती है। जिस कारण से वह बीमारी का शिकार बन जाते है और उन्हें बीमारियों से जूझना पड़ता है और बीजेपी शासन काल में उन्हें इलाज भी मुहैया नहीं कराया गया है। दुर्गेश पाठक ने यह मुद्दे रख कर जनता से अपील की है कि वह एमसीडी (MCD) को बीजेपी (BJP) से मुक्त कराए।”आम आदमी पार्टी ने चुनावों के लिए प्रचार प्रसार में गति बढ़ा दी है। पार्टी ने 23 नवंबर 2022 बुधवार को अपने मुख्य नेताओ को मैदान में उतारा जिसमे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, विधायक सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, पूर्व सांसद महाबल मिश्रा समेत कई स्टार प्रचारकों ने 60 क्षेत्रों में जनसंवाद किया।