दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों के बाहर होगा ये काम, यहां जाने आपको मिलेगा क्या सुविधा

दिल्ली मेट्रो से सफ़र करने वाले लोगो के लिए ये खबर बड़े ही काम की है, सरकार जल्द ही लोगों को मेट्रो स्टेशन के बाहर कई सुविधाएं देने वाली है।

जिसके चलते दिल्ली लोक निर्माण विभाग दिल्ली के लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए नया निर्माण कार्य कर रहा है। जानकारी के मुताबिक़ दिल्ली लोक निर्माण विभाग ने मेट्रो स्टेशन के बाहर कई सुविधाओं के निर्माण के लिए मल्टीमॉडल इंटीग्रेटेड योजना तैयार की है।

जिसके बाद से दिल्ली के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।इसके लिए उन्हें तरह-तरह की सुविधाएं दी जाएगी। जिसके लिए मेट्रो स्टेशन के 300 मीटर के दायरे में रैपिड ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन के बाहर बसों के साथ-साथ ई-रिक्शा, ई-साइकिल और ऑटो भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस सुविधा के लिए ई-साइकिल के लिए अलग लेन बनाई जाएगी।इसके साथ ही स्टेशन के बाहर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग प्वाइंट भी लगाए जाएंगे और फुटपाथ की चौड़ाई भी 2 मीटर बढ़ाई जाएगी। अच्छी बात यह है कि आप खुद भी ई-साइकिल चला सकेंगे। लोक निर्माण विभाग का उद्देश्य मेट्रो स्टेशन के 300 मीटर के दायरे में सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराना है।

यह सुविधा उत्तम नगर पश्चिम,करोल बाग,शास्त्री नगर, नांगलोई, शास्त्री पार्क,नवादा,जनकपुरी पूर्व,जहांगीरपुर, नेहरू प्लेस, द्वारका मोड आदि स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस सुविधा का बजट 24.28 करोड़ है और इसका काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।