भारत में सर्दियों ने दस्तक दे दी है। जिसकी वजह से कोहरा और धुंध ने भी दस्तक दे दी है। इसकी वजह से भारतीय रेलवे प्रभावित हो रही है। रेल यात्रियों को कई सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हैं। अभी कोहरा ढंग से आया भी नही है फिर भी ट्रेनों ने चला बंद कर दिया हैं। कोहरे की संभावना होने के मद्देनजर रखते हुए रेलवे ने 60 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है। वहीं दुसरी तरफ़ धुंध की वजह से 100 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हैं। ऐसे में यदि आप अगले महीने ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो रेलवे की समय शेड्यूल (Schedule) को ध्यान में रखते हुए ही बाहर निकले।
कोहरे के कारण रद्द की गई ट्रेनें
अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 28 फरवरी तक।
नांगलडैम एक्सप्रेस एक दिसंबर से तक मार्च तक।
अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक।
भरूच इंटरसिटी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक।
वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक।
प्रयाग ऊंचाहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक।
लिच्छवी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक।
शहीद एक्सप्रेस तीन दिसंबर से दो मार्च तक।
मालदा टाऊन एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 दिसंबर तक।
कुछ और अन्य ट्रेन भी रद्द की गई
अजमेर एक्सप्रेस, पुरबिया एक्सप्रेस, जालियावालां बाग एक्सप्रेस, राज्य रानी एक्सप्रेस, हरिद्वार सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस, हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस, कुंभा एक्सप्रेस, हटिया एक्सप्रेस, आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस शामिल हैं।
इन ट्रेनों के चलने के दिनों में कटौती की गई
आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस बुधवार व शनिवार को रद्द रहेगी।
नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस अंबाला कैंट-जालंधर सिटी स्टेशन के बीच रद्द रहेगी।
दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस जालंधर सिंटी-अमृतसर स्टेशन के बीच रद्द रहेगी।
नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के बीच रद्द रहेगी ।