Delhi News : सतेंद्र जैन का एक और CCTV वीडियो आया बाहर, वीडियो में होटल का खाना खाते दिख रहे वजन भी बढ़ गया 8 किलो

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद सतेंद्र जैन पर तिहाड़ जेल में VIP सुविधाएं मिलने का आरोप लगा हैं। यह किसी और ने नहीं बल्कि खुद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी के नेता सतेंद्र जैन के खिलाफ शिकायत की है। ED ने कहा कि सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में ऐशों आराम फरमा रहे हैं और अपने पद का दुरुपयोग कर रहे है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज सबूत के तौर पर कोर्ट को सौंपी हैं। प्राप्त जानकारियों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने यह शपथ पत्र ट्रायल कोर्ट में लगाया है।

 

जेल में होटल जैसा भोजन, 8 किलो बढ़ा वजन

https://twitter.com/TajinderBagga/status/1595252663226355712?s=20&t=LDQz3gjsSKdSllPZSoAjcg

मसाज करवाते हुए वीडियो बाहर आने के बाद अब जेल के अंदर ही सतेंद्र जैन को होटल जैसा खाना खाते हुए एक सीसीटीवी फुटेज बाहर आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिली तिहाड़ जेल से प्राप्त लेटेस्ट सीसीटीवी फुटेज में दिल्ली के मंत्री सतेंद्र जैन को जेल में हाई प्रोटीन और एक दम होटल जैसा खाना मिल रहा है। सतेंद्र जैन इस विडियो में भरपूर पोष्टिक आहार खाते हुए दिख रहे है, जबकि इनके वकील ने आरोप लगाया था सतेंद्र जैन को उचित भोजन नहीं मिल रहा हैं। वीडियो में जिस तरह से खाना पैक है उस से ऐसा प्रतीत हो रहा है यह भोजन होटल का या फिर कही बाहर से आया हैं और इस सीसीटीवी वीडियो में सतेंद्र जैन अलग-अलग कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसका एक अर्थ यह है को उन्हें हर दिन ऐसा ही भोजन प्राप्त हो रहा है। समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि जेल में सतेंद्र जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है, जबकि उनके वकील ने कहा था कि सत्येंद्र जैन का वजन 28 किलो घट गया है।

 

मसाज मामले पर बोले थे मनीष सिसोदिया

गौरतलब है कि सतेंद्र जैन का वीडियो बाहर आने के बाद जिसमें वह जेल के अंदर मसाज करवाते हुए दिखाई दे रहे है। बीजेपी (BJP) के द्वारा यह वीडियो साझा करने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, “किसी की बीमारी का बीजेपी मजाक बना रही है, डॉक्टर ने फिजियोथेरेपी के लिए कहा है। सतेंद्र जैन को रेगुलर फिजियोथेरेपी की जरूरत है। किसी आदमी को चोट लगी है, डॉक्टर इलाज करते हैं और फिजियोथेरेपी करते हैं तो उसका मजाक बनाने से बीजेपी को शर्म नहीं आती है।”