राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही हैं। दिल्ली के दक्षिण पश्चिमी (South west) जिले के पालम इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। दिल्ली पुलिस ने पालम के एक घर से चार लोगों के शव बरामद किए हैं। हत्या की वारदात पालम थाना इलाके के राज नगर पार्ट 2 कॉलोनी में हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, परिवार के अपने लड़के ने अपने माता-पिता, एक बहन और दादी को मौत के घाट उतार दिया है। 22 नवंबर 2022 मंगलवार को रात 10:31 मिनट पर दिल्ली पुलिस को इस वारदात को सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रभावी रूप से घटना स्थल पर पहुंच गई थी।
बेटे ने मारा अपने माता-पिता, बहन और दादी को
पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक चारों परिवारजनों को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा गया था। पुलिस ने यह भी बताया कि अपराधी लड़का ड्रग्स की लत में है। वहीं वह कुछ दिनों पहले ही ड्रग्स एडिक्शन सेंटर और नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आया था। दिल्ली पुलिस ने अपराधी शख्स की पहचान भी कर ली है।आरोपी का नाम केशव बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 25 वर्ष है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले पर अभी और कुछ नहीं बताया हैं।
मरने वाले लोगों के नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारे गए लोगों के नाम आरोपी के पिता 42 वर्षीय दिनेश कुमार, आरोपी की दादी दीवानों देवी, आरोपी की मां दर्शन सैनी (40), आरोपी की बहन उर्वशी (22) हैं। हत्या किस कारण की गई है इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ हैं। दिल्ली पुलिस आरोपी केशव से लगातार पूछताछ कर रही हैं। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भेज दिया गया हैं। पुलिस आरोपी के साथ-साथ उसके रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही हैं। दिल्ली में ऐसे कई मामले सामने आए है इस समय जिसमे से श्रद्धा हत्याकांड भी हैं।