बीजेपी का दिल्ली में रोड शो हुआ हिट, दिल्ली की जनता पीएम मोदी की ओर देख रही है – राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनावों का शंखनाद बज रखा है। सारी पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में लगी हुई है। सभी पार्टियों ने जान झोंक रखी है चुनाव की तैयारियों में। दिल्ली की 3 मुख्य पार्टियां आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बीजेपी सभी चुनाव प्रचार में लगी हुई है। तो वहीं 20 नवंबर 2022 रविवार को बीजेपी (BJP) ने रोड शो किया था। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा समेत कई अन्य बड़े नेता अलग अलग क्षेत्रों में जाकर पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और नगर निगम चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के साथ रोड शो निकाला और दिल्ली की जनता से समर्थन मांगा।

 

बीजेपी ने किया शक्ति प्रदर्शन

20 नवंबर 2022 रविवार को बीजेपी (BJP) ने रोड शो किया था। रविवार को नॉर्मल रविवार ना बनाके सुपर सन्डे बना दिया और बीजेपी ने अपने रोड पर शक्ति प्रदर्शन किया। बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के नेतृत्व पार्टी ने दिल्ली के सभी 14 जिलों में “विजय संकल्प रोड” शो निकाले। इस रोड शो में चार राज्यों के मुख्यमंत्री, कई अन्य वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री, सांसद और पार्टी के सीनियर नेता भी शामिल हुए। पार्टी ने जहां पीएम नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों का वर्णन किया, तो वहीं उन्होेमे दूसरी तरफ़ आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा।

 

विकास और प्रगति के लिए दिल्लीवाले पीएम मोदी की और देख रहे है : राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा

वहीं इस रोड शो में बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डाका विजय संकल्प रोड शो दक्षिणी दिल्ली में संगम विहार के हमदर्द मोड़ से प्रारंभ हुआ और रतिया मार्ग स्थित पीपल चौक पर खत्म हुआ। रोड शो में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “आज हमने दिल्ली में विजय शंखनाद किया है, जिसका आधार लोगों से मिल रहा प्यार है। देशभर के लोगों की तरह दिल्लीवाले भी आज विकास और प्रगति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर देख रहे हैं।”