दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद सतेंद्र जैन पर तिहाड़ जेल में VIP सुविधाएं मिलने का आरोप लगा हैं। यह किसी और ने नहीं बल्कि खुद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी के नेता सतेंद्र जैन के खिलाफ शिकायत की है। ED ने कहा कि सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में ऐशों आराम फरमा रहे हैं और अपने पद का दुरुपयोग कर रहे है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज सबूत के तौर पर कोर्ट को सौंपी हैं। प्राप्त जानकारियों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने यह शपथ पत्र ट्रायल कोर्ट में लगाया है। इस एफिडेविट में कहा गया है कि जेल मंत्री सतेंद्र जैन की पत्नी को उनसे मिलने पर कोई रोक नहीं है। आरोप यह भी है कि जिस सेल (cell) में मंत्री सतेंद्र जैन बंद हैं। वह जेल उनके खुद के अधिकार और कार्य क्षेत्र में आती है। आरोप यह भी है कि मिलने के दौरान उनकी पत्नी पूनम जैन अपने पति के साथ तय किए गए समय से ज़्यादा देर तक रुकतीं हैं।
शहजाद पूनावाला ने किया ट्वीट
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने 22 नवंबर 2022 मंगलवार को तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया जिसमें लिखा गया था, “रेप का आरोपी रिंकू सत्येंद्र जैन को मसाज दे रहा था। रिंकू पॉक्सो और आईपीसी की धारा 376 के तहत आरोपी है, तो यह कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं बल्कि एक बलात्कारी था जो सत्येंद्र जैन को मालिश कर रहा था! चौंका देने वाला। केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने इसका बचाव क्यों किया और फिजियोथेरेपिस्ट का अपमान क्यों किया”
बीजेपी को शर्म आनी चाहिए : मनीष सिसोदिया
वहीं सतेंद्र जैन का वीडियो बाहर आने के बाद जिसमें वह जेल के अंदर मसाज करवाते हुए दिखाई दे रहे है। बीजेपी (BJP) के द्वारा यह वीडियो साझा करने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, “किसी की बीमारी का बीजेपी मजाक बना रही है, डॉक्टर ने फिजियोथेरेपी के लिए कहा है। सतेंद्र जैन को रेगुलर फिजियोथेरेपी की जरूरत है। किसी आदमी को चोट लगी है, डॉक्टर इलाज करते हैं और फिजियोथेरेपी करते हैं तो उसका मजाक बनाने से बीजेपी को शर्म नहीं आती है।”