श्रद्धा हत्याकांड मामले में उठी CBI जांच की मांग, आज हो सकता है आफताब का नार्को टेस्ट 

राजधानी दिल्ली के महरौली की वारदात और वर्तमान की सबसे बड़ी खबर श्रद्धा वाकर 26 वर्षीय जिसकी हत्या आफताब अमीन पूनावाला 28 वर्षीय ने की थी। इस मर्डर केस की असली वजह सामने आई है। श्रद्धा के मर्डर करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी आफताब अमीन पूनावाला और श्रद्धा यह दोनों मिलकर मिलकर शराब और सिगरेट का सेवन करते थे। पुलिस के मुताबिक यह दोनों शादी नहीं करना चाहते थे और पुलिस को ऐसे कई सबूत मिलते है यह दोनो नशा करने के बाद आपस में लड़ाई करते थे।पुलिस आफताब को जंगलों में ले जा रही है जहां उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े फेंके थे। हाई कोर्ट के यह वकील ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की हैं। याचिका में लिखा गया है, “यह घटना 6 महीने पुरानी है। ऐसे में प्रशासनिक स्टाफ की कमी, सबूतों और गवाहों को खोजने के लिए पर्याप्त तकनीकी और वैज्ञानिक उपकरणों की कमी की वजह से पुलिस कुशलता से इस मामले में जांच नहीं कर सकती। इस मामले की सीबीआई जांच की जाए।”

 

आज हो सकता है आफताब का नार्को टेस्ट

श्रद्धा हत्याकांड मामले में जुटी दिल्ली पुलिस आज आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट करा सकती है। दिल्ली पुलिस द्वारा सारी तैयारियां कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक आफताब गुमराह कर रहा है और बार बार अपने बयान बदल रहा है, इस कारण से इसके खिलाफ सबूत जुटाने बहुत मुश्किल सा हो रहा है और सबूत जुटाने में नार्को टेस्ट को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दिल्ली पुलिस नार्को टेस्ट में आफताब से 51 सवाल पूछ सकती है। वही रविवार को दिल्ली पुलिस साउथ दिल्ली के मैदानगढ़ी में स्थित एक तालाब को खाली कराने पहुंची थी। क्योंकि आफताब ने बताया था उसने श्रद्धा का सर इसी तालाब में फेंका था। वहीं दिल्ली पुलिस की जांच लगातार जारी है वह तीसरे दिन महरौली के जंगल पहुंची जहां से अब तक 17 टुकड़े बरामद हो चुके हैं, बता दे यह सभी टुकड़े हड्डी के रूप के मिले है। पुलिस ने इन्हें फोरेंसिक रिपोर्ट के लिए भेज दिया हैं।

 

पुलिस श्रद्धा के माता पिता से संपर्क नहीं कर पा रहे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस की टीम महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में रहने वाले श्रद्धा वालकर के करीबी दोस्त लक्ष्मण नादर के पास पहुंची और उसका बयान लिया। पुलिस को लक्ष्मण का बयान दर्ज करने में करीब 4-5 घंटे का समय लगा। पुलिस ने उस घर के मालिक का बयान भी दर्ज किया जहां श्रद्धा और आफताब दिल्ली जाने से पहले किराए पर रहते थे। पुलिस आफताब के परिजनों को ढूंढ रही है, परंतु उसके माता पिता का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा हैं। जिसके कारण पुलिस श्रद्धा के माता पिता से संपर्क नहीं कर पा रहे। पुलिस श्रद्धा के उन दोस्तों से संपर्क करेगी जो उससे 2019 से संपर्क में हैं।