देश में दूध की कीमत में आए दिन बढ़ोतरी होती रहती है।कभी एक रूपये तो कभी दो रुपए। हर महीने ही दूध के दाम बढ़ा दिए जाते है। महंगाई की इतनी मार है फिर भी दूध के रेट बढ़ा दिए जाते है, जिससे आम आदमी की जेब खाली हो जाती है। इसी क्रम में आज मदर डेयरी ने फिर से अपने फुल क्रीम दूध के 1 लीटर वाले पैकेट और टोकन वाले दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध के दाम में 1 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, अब मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 1 लीटर वाला पैकेट 64 रुपये में मिलेगा जोकि पहले 63 रुपए का आता था। दूसरी तरफ़ टोकन से मिलने वाला दूध इनके दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, जिसकी वजह से 48 रुपए प्रतिलीटर दूध अब 50 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। मदर डेयरी द्वारा बढ़ाई गई दूध की यह नई कीमतें 21 नवंबर सोमवार से पूरे दिल्ली-एनसीआर (DELHI NCR) में लागू हो जाएंगी। वहीं मदर डेयरी की तरफ से यह भी साफ तौर पर बताया गया है कि फुल क्रीम दूध के 500 मिलीलीटर यानी आधा लीटर वाले पैकेट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। मदर डेयरी द्वारा कीमतें बढ़ाने के बाद दिल्ली-एनसीआर (DELHI NCR) में मदर डेयरी का दूध कितने में बिक रहा है, देखिए पूरी लिस्ट।
दिल्ली-NCR में मदर डेयरी दूध के दाम क्या है?
वैरियंट नया रेट (रुपये में, 21 नवंबर 2022 से लागू) पुराना रेट (रुपये में)
फुल क्रीम 500ml, कोई बदलाव नहीं, 32
फुल क्रीम, 1 लीटर 64 , 63
टोन्ड मिल्क 500ml कोई बदलाव नहीं, 26
टोन्ड मिल्क 1 लीटर कोई बदलाव नहीं, 51
काउ मिल्क 500ml कोई बदलाव नहीं, 28
काउ मिल्क 1 लीटर, कोई बदलाव नहीं, 55
टोकन मिल्क 50 रुपये प्रति लीटर, 48 रुपये प्रति लीटर
टेट्रा मिल्क 1 लीटर कोई बदलाव नहीं, 60
क्यों बढ़ाए गए दाम?
मदर डेयरी द्वारा बढ़ाए गए दूध के दाम का कारण यह बताया जा रहा है की दूध की लागत में बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से दाम बढ़ाए गए हैं। दूसरा कारण डिमांड और सप्लाई का भी रहा है।