दिल्ली मेट्रो ने की नई उपलब्धि हासिल, TBM से आई टनल खोदने में क्रांति राजधानी दिल्ली की रफ्तार को तेज़ी से चलाने वाली दिल्ली मेट्रो का महत्त्व सिर्फ दिल्ली के लोग ही जानते है, लोगों का टाइम बचाने के साथ साथ उन्हे गर्मी में गर्मी से छुटकारा दिलाती हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली मेट्रो फेस 4 के निर्माण का कार्य बहुत गति से चल रही है। इसी के बीच दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (delhi metro railway corporation) ने फेज-4 के निर्माण कार्यों में एक और बहुत बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। डीएमआरसी (DMRC) ने मजेंटा लाइन पर कृष्णा पार्क एक्सटेंशन और केशोपुर के बीच सुरंग का काम पूरा कर लिया है।
सुरंग की खुदाई का काम पूरा हो गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएमआरसी (DMRC) के इस कार्य के तहत 19 नवंबर 2022 शनिवार सुबह कृष्णा पार्क एक्सटेंशन में 1.4 किलोमीटर की लंबी सुरंग की खुदाई पूरी कर ली गई है। इसके लिए 73 मीटर लंबी विशालकाय टीबीएम (Tunnel boring machine) का इस्तेमाल किया गया। इस रूट पर ऊपर और नीचे जाने के लिए दो समानांतर गोलाकार सुरंगों का निर्माण किया गया। यह सुरंग दरअसल, जनकपुरी पश्चिम से केशोपुर तक 2.2 किलोमीटर लंबे अंडरग्राउंड सेक्शन का हिस्सा है। इस सेक्शन पर दूसरी एक समान सुरंग का काम पिछले साल दिसंबर 2021 में पूरा हो गया था, क्योंकि उस समय कोरोना चल रहा था कोरोना काल के चलते यह कार्य में इतना विलंब हुआ।
कोरोना काल के दौरान हुई थी परेशानियां
वहीं डीएमआरसी (DMRC) के लिए यह एक बड़ी कामयाबी इसलिए भी है, क्योंकि कोरोना काल महामारी के कारण निर्माण कार्यों में बहुत दिक्कत आई है कार्यों को रोकने पड़े थे। कोरोना काल के दौरान ही निर्माण कार्य की गति में कमी आई, लेकिन कार्य पूरी तरह से बंद नहीं हुआ। कोरोना काल के दौरान सरकार व प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अच्छी और पूरी तरीके से पालन भी किया गया।