अगर जा रहे है आप ट्रेड फेयर घूमने, तो जान ले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी 

राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर बहुत ख़ास है।41वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का थीम (theme) इस बार “लोकल फॉर वोकल” और “लोकल टू ग्लोबल” रखा गया है। वहीं राज्यों के लोकप्रिय व परंपरागत भोजनों के नाम पर खुले ‘स्टेट फूड कोर्ट’ में राज्यों के खाने का सामान न के बराबर है। ‘स्टेट फूड कोर्ट’ में स्वदेशी नही अपितु विदेशी खाना खाने को मिल रहा हैं। स्टॉलों में ज्यादातर छोले-भटूरे, छोले-कुलचे, बर्गर और चाइनीज व्यंजन ही खाने को मिलते है। प्रगति मैदान के हॉल नंबर 2 और 3 के सामने करीब 454 वर्ग मीटर की खाली जगह में यह ‘स्टेट फूड कोर्ट’ बने है। राज्यों के प्रसिद्ध तथा लोकप्रिय भोजन और पेय सामग्री यहां से गायब हैं। यूपी, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और राजस्थान सहित 9 राज्यों के स्टाल लगें हैं, परंतु इन स्टॉलों में से केरल और जम्मू-कश्मीर के स्टॉलों में ही सिर्फ उनके राज्य के भोजन खाने को मिल रहे हैं।

 

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

https://twitter.com/dtptraffic/status/1591730913968558080?s=20&t=OJa2l8n4U0L-irNXKSLb1w

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने उन रास्तों पर लोगों से जाने के लिए मना किया है, जहां जाम लग सकता है, ट्रैफिक पुलिस ने मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर जाम लगने की आशंका जताई है। ट्रैफिक पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘गेट नंबर पांच-ए और पांच-बी से आगंतुकों को प्रवेश नहीं मिलेगा। गेट नंबर एक, चार, 10, 11 और क्राफ्ट म्यूजियम द्वार से प्रवेश मिलेगा। गेट नंबर 4 और 10 से मीडियाकर्मियों को प्रवेश मिलेगा। आईटीपीओ अधिकारियों को गेट नंबर 4 और 10 से प्रवेश मिलेगा। शाम 6 बजे के बाद व्यापार मेले में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसने कहा, ‘‘प्रगति मैदान में टिकट की कोई बिक्री नहीं होगी। टिकट ऑनलाइन और चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर बेचे जाएंगे।’’

 

टिकट की कीमत क्या

गौरतलब है की 14 से 18 नवंबर 2022 के बीच चलने वाले इस मेले के प्रवेश टिकट के लिए आपको 500 रुपये देने होंगे। वहीं बच्चों के लिए टिकट की कीमत 150 रुपये है। आम जनता को 19 नवंबर से 27 नवंबर तक बड़ों की एंट्री के लिए 80 रुपये जबकि देने होंगे जबकि बच्चों की टिकट 40 रुपये की होगी। वीकेंड पर मेले में जाएंगे तो टिकट की कीमत 18 + के लिए 150 रुपये होगी और बच्चों के लिए 60 रुपये होगी ।