राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर बहुत ख़ास है। यह भारत की कला, संस्कृति, सभ्यता, परंपरा को बखूभी रूप से लोगों को दिखा रहा हैं। 41वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का थीम (theme) इस बार “लोकल फॉर वोकल” और “लोकल टू ग्लोबल” रखा गया है। इसका मोटिव है भारत की कला, संकृति को वैश्विक स्तर तक पहुंचना और पहचान दिलाना। इस थीम के जरिए लोकल या क्षेत्रीय टैलेंट जनता के बीच ऊपर उठ कर आ रहा है और ऐसे लोगों को एक नई पहचान मिल ही रही है और इसके साथ-साथ इनके टैलेंट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी दिखाने का मौका मिल रहा है।
हथकरघा और लोक संस्कृति की झलक
19 नवंबर 2022 शनिवार से आम लोगों के लिए मेला शुरू हो जाएगा। ट्रेड फेयर मेला पहली बार 73 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में आयोजित हो रहा है। इस बार मेले में 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के पवेलियन है। जहां के हथकरघा और लोक संस्कृति की झलक दिख रहीं है। हर राज्यों के पवेलियन में हस्तशिल्प की रचना ज्यादा हैं। इनमें यूपी की गुलाबी मीनाकारी, राजस्थान की कठपुतली, मिनी पपेट, बिहार की सिकि डालिया, सिंदूरदानी, बक्सा और विलुप्त की कगार पर आने के बाद दोबारा वापस लौटती काष्ट कला आकर्षण का केंद्र रही।
लोगों की कलाकारी का लुफ्त उठाए
ट्रेड फेयर के तीसरे दिन बुधवार को जमकर दर्शक आए। इन दर्शकों की संख्या 20 हज़ार से अधिक थी। 14 से 18 नवंबर 2022 के बीच चलने वाले इस मेले के प्रवेश टिकट के लिए आपको 500 रुपये देने होंगे। राज्यो के पवेलियन में आप लोगों को लाइव काम करते हुए देख सकते है। आप कलाकारों को पेंटिंग करते, चरखा चलाते, बुनाई करते देख सकती हैं। वहीं दूसरी तरफ़ मेले में डेकोरेटिव आइटम, पत्थर के शोपीस, बेंत की चीज़ें, पीतल की चीजें लोगों को काफी ज्यादा लुभा रही है।
टिकट की कीमत क्या है और कहां से खरीदे?
इस मेले के प्रवेश टिकट के लिए आपको 500 रुपये देने होंगे। वहीं बच्चों के लिए टिकट की कीमत 150 रुपये है। आम जनता को 19 नवंबर से 27 नवंबर तक बड़ों की एंट्री के लिए 80 रुपये जबकि देने होंगे जबकि बच्चों की टिकट 40 रुपये की होगी। वीकेंड पर मेले में जाएंगे तो टिकट की कीमत 18 + के लिए 150 रुपये होगी और बच्चों के लिए 60 रुपये होगी । ट्रेड फेयर की ऑफिशल वेबसाइट (https://indiatradefair.com/iitf/) पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा 67 मेट्रो स्टेशनों से भी टिकट खरीदे जा सकते हैं।