शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। रोजाना न जाने कितनी शादियां होती है धूमधाम से। सीजन शुरू होते ही शादी से संबंधित कारोबार की लहर उठ जाती हैं। वहीं इस बार 4 नवंबर 2022 को देवोत्थान एकादशी थी परंतु तारे छुपे होने की वजह से शादियां अभी शुरू नहीं हुई हैं। 4 नवंबर 2022 को विवाह का सबसे बड़ा मुहूर्त था। लोगों के घरों के शादी को तैयारी शुरू हो चुकी है। वहीं इस बार होने वाली शादियां एमसीडी (MCD) चुनावों के प्रचार का माध्यम भी बनेंगी। एमसीडी चुनाव के उम्मीदवारों ने अभी से अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाली शादियों का ब्यौरा जुटाना शुरू कर दिया है।
शादियों के माध्यम से एमसीडी चुनाव का प्रचार
प्राप्त जानकारियों के अनुसार कोविड काल के बाद से यह पहला साल और सीजन है, जब शादी समारोह में न तो लोगों की संख्या पर पाबंदी है, कितने भी लोग शामिल हो सकते है और न ही अन्य प्रकार की कोई रोक-टोक या प्रतिबंध है। इसी के कारण लोगों के घरों में शादियों को तैयारी ठप पड़ी थी और शादियां आगे पोस्टपोन्ड हो रही थी परंतु अब ऐसा कुछ नही है। अब लोग खुश होकर उत्साह से शादियों की तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन की टीमों को भी इस बात का ज्ञान है कि शादियां चुनाव प्रचार का माध्यम बन सकती हैं। इसलिए वह पहले ही बैंक्वेट हॉल (banquet hall) संचालकों व फार्महाउस संचालकों से संपर्क में हैं और उन्हें चुनावी प्रचार से दूर रहने को सलाह दे रहे हैं।
यह तारीख हैं मुहूर्त वाली
गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान शादियों के एक नहीं, बल्कि पांच बड़े मुहूर्त हैं। इनमें नवंबर में 24, 25, 27 और 28 के अलावा 2 दिसंबर को शुभ मुहूर्त है। इन पर जहां उम्मीदवारों की नजरें हैं, वहीं सरकारी टीमों की भी नजर है। दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की तारीख का ऐलान कर दिया है। एमसीडी (MCD) चुनाव के लिए आगामी 4 दिसंबर को वोटिंग होगी। वहीं 7 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे।