दिल्ली नगर निगम चुनाव का डंका बज गया हैं। सभी पार्टियां अपनी अपनी रणनीति तैयारी में लगी हुई है। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) इन दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है वहीं 12 नवंबर 2022, शनिवार को आम आदमी पार्टी ने अपने 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 12 नवंबर 2022 शुक्रवार को 134 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। इनमें पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं को ज्यादा प्राथमिकता दी है। वहीं दूसरी तरफ 90 प्रतिशत पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट मिली हैं। दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की तारीख का ऐलान कर दिया है। एमसीडी (MCD) चुनाव के लिए आगामी 4 दिसंबर को वोटिंग होगी। वहीं 7 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे, परंतु इसके बीच एक ख़ास बात निकल कर बाहर आई हैं।
गंदगी हटाना मेरी पहली प्राथमिकता: बॉबी किन्नर
बॉबी किन्नर ने इंटरव्यू में कहा, ‘‘मैं अन्ना हजारे आंदोलन से जुड़ी रही। उस वक्त मुझे कमाल लगा कि 70 साल का बुजुर्ग व्यक्ति भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है। मैं भी उस आंदोलन का हिस्सा थी, अगर मैं निर्वाचित हुई तो खाली पड़े पार्कों का सौंदर्यीकरण मेरी प्राथमिकता होगी। इलाके में बहुत गंदगी है, ऐसे में मेरा ध्यान सफाई और कचरा हटवाने पर भी रहेगा। मेरे इलाके में कई लोगों को भोजन और कपड़ा नहीं मिलता है। ऐसे में मौलिक जरूरतों को पूरा करना भी मेरे एजेंडे में है।”
मेरी जीत समुदाय के लोगों को पहचान बनाने की प्रेरणा : बॉबी
बॉबी ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, “मेरी जीत से ट्रांसजेंडर समुदाय को भी लाभ होगा। समाज बदल रहा है और हमारे समुदाय के लोगों को स्वीकृति मिल रही है। मैंने बहुत तकलीफें झेली हैं लेकिन अब चीजें बदल रही हैं, अच्छी हो रही हैं। अगर मैं चुनाव जीतती हूं तो इसका बड़ा संदेश जाएगा और ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को आगे बढ़कर अपनी पहचान बनाने की प्रेरणा मिलेगी। ‘आप’ की उम्मीदवार बनने के बाद मैं देशभर में लोकप्रिय हो गई हूं।”
बॉबी किन्नर को दिया सुल्तानपुरी-ए वॉर्ड से AAP ने टिकट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुल्तानपुरी-ए वॉर्ड से एक रोचक बात बाहर आई है। आम आदमी पार्टी ने अपने पूर्व पार्षद संजय खिडवालिया की जगह इस बार इस वार्ड से बॉबी किन्नर को टिकट दी है,जोकि एक किन्नर है और इसी समुदाय से ताल्लुक रखती है। वहीं वार्डों के परिसीमन के बाद यह सीट SC कास्ट की महिला के लिए आरक्षित थी, परंतु बॉम्बे हाई कोर्ट के एक आदेश का उदाहरण देते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने किन्नर समुदाय के लोगों को यह अधिकार दिया है कि वे महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी ने खेला करते हुए इस बार सुल्तानपुरी-ए वार्ड से बॉबी किन्नर को मौका दिया गया है, जो अब सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं।