श्रद्धा हत्याकांड : आरोपी आफताब करता था गूगल पर यह सर्च, दिल्ली पुलिस ने खोली एक और कड़ी

राजधानी दिल्ली के महरौली की वारदात और वर्तमान की सबसे बड़ी खबर श्रद्धा वाकर 26 वर्षीय जिसकी हत्या आफताब अमीन पूनावाला 28 वर्षीय ने की थी। इस मर्डर केस की असली वजह सामने आई है। श्रद्धा के मर्डर करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी आफताब अमीन पूनावाला और श्रद्धा यह दोनों मिलकर मिलकर शराब और सिगरेट का सेवन करते थे। पुलिस के मुताबिक यह दोनों शादी नहीं करना चाहते थे और पुलिस को ऐसे कई सबूत मिलते है यह दोनो नशा करने के बाद आपस में लड़ाई करते थे।पुलिस आफताब को जंगलों में ले जा रही है जहां उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े फेंके थे। पुलिस ने मंगलवार देर शाम भी जंगलों को छाना। हत्या करने के बाद आफताब श्रद्धा का सोशल मीडिया अकाउंट चलाता रहता था और वो मैसेज के जरिए ही सबका जवाब देता था और उसने श्रद्धा के अकाउंट से 26 मई को 54 हजार रुपये भी निकाले थे।

 

पुलिस को मिले है सबूत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस गुरुवार को भी छतरपुर के जंगलों में जाकर चना। वहां से उन्हें बहुत कुछ बरामद हुआ है, जिसे एक बोरी में भरके पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस को आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पांच दिन की रिमांड और मिलने के साथ ही उसका नार्को टेस्ट कराने की कोर्ट से मंजूरी मिल गई है। गिरफ्तार आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है। वही पुलिस के मुताबिक शव काटते वक्त आफताब नल चला देता था, ताकि खून नाली में जाता रहे। इसके लिए इसने काफी पानी बहाया। क्योंकि पहले इसका बिल 0 आता था और मई में इसके पानी के बिल के 300 रुपए बकाया है। हालांकि, पानी की टंकी भरने के लिए यहां मोटर चलाकर ग्राउंड वॉटर का इस्तेमाल अधिक किया जाता है।

 

आफताब के घर से बैग मिला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आफताब के परिवार में 3 मेंबर है, माता-पिता और एक छोटा भाई। इनका परिवार महाराष्ट्र के वसई इलाके में रहते हैं। हत्याकांड का खुलासा होने से पूर्व ही आफताब का पूरा परिवार वसई से शिफ्ट हो गया है और कहीं और रहने लगा हैं। पुलिस को एक बैग भी बरामद हुआ है आफताब के घर से श्रद्धा के घरवालो से इस बैग की जांच की जा रही यह उसका था या नहीं, क्योंकि आफताब कई और लड़कियों के संपर्क में भी था। ऐसा मुमकिन है। यह बैग किसी और का हो या फिर आफताब श्रद्धा को धोखा दे रहा है। इस बात की भनक श्रद्धा को लग गई थी।

 

पुलिस को श्रद्धा के सर की तलाश

वहीं पुलिस श्रद्धा के मोबाइल का पता लगा रही हैं, क्योंकि मोबाइल मिलते ही मुमकिन है सारे राज खुल जाए और सच सामने आ जाए। पुलिस को जंगल से 10 हड्डियां मिली है परंतु यह डीएनए टेस्ट के बाद पता चलेगा यह इंसान की है या जानवर की क्योंकि पुलिस को श्रद्धा के सर की तलाश है जो नहीं मिल रहा है। ऐसा हो सकता है आफताब ने उसके सर के टुकड़े टुकड़े काट दिए हो या यमुना, नाले में फेंक दिया हो। कोर्ट ने नार्को टेस्ट को रजामंदी दे दी है पुलिस को। अगर आफताब भी नार्को टेस्ट करवाने के लिए तैयार हो जाता है तो एक घंटे में श्रद्धा हत्याकांड के राज का पर्दाफाश हो जाएगा।