MCD चुनाव में सामने आये अजीबोगरीब मामले , कहीं चोरी हुआ इलेक्शन सिंबल, तो कहीं एक दिन में 2 पार्टी से दल बदल

एमसीडी (MCD) चुनावों को लेकर इस बार अजीबो गरीब मामले सामने आ रहे है। जहां चांदनी चौक वार्ड से बीजेपी पार्टी से 2 अलग अलग उम्मीदवार अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न पर खड़े है। बीजेपी के आधिकारिक अधिकारों ने बताया जो दूर व्यक्ति खड़ा हुआ है, उसने सिंबल चुराया है।पार्टी ने इसके खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया हैं।

 

एक ही चिह्न पर 2 अलग अलग उम्मीदवार

दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) ने अपने लीगल सेल के सदस्य हरिओम गुप्ता पर आरोप लगाया है कि हरिओम गुप्ता ने चुनाव चिह्न बांटने का एक पत्र चुराकर दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में चांदनी चौक वार्ड से अपना नामांकन दर्ज किया है। दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) के महासचिव हर्ष मल्होत्रा ने अपने अलग-अलग पत्रों में कहा है कि हरिओम गुप्ता और उनकी पत्नी सुरेखा गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के निर्देश पर 6 साल के लिए बीजेपी (BJP) पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) ने चांदनी चौक वार्ड से रविंदर कप्तान को अपना उम्मीदवार बनाया है।

 

आप से बीजेपी, बीजेपी से आप में दाखिल हुए एक दिन में

मंगलवार को बीजेपी के कार्यालय में आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए परंतु शाम होते होते इनमें से कुछ दोबारा बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में चले गए। प्राप्त जानकारियों के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, सांसद प्रवेश साहिब सिंह, उत्तम नगर से पार्टी नेता कृष्ण गहलोत और बीजेपी के अन्य नेताओं ने पटका पहना कर इन्हें पार्टी में शामिल कराया। किंतु शाम तक शाहदरा वॉर्ड-215 के AAP के इंचार्ज पवन शर्मा और वॉर्ड के संगठन मंत्री दीपक सिंधु वापस AAP में दोबारा शामिल हो गए।

 

अखबार वितरण करने वाले और झुग्गी में रहने वाले को दिया बीजेपी ने टिकट

बीजेपी पार्टी ने वसंत कुंज वॉर्ड से जगमोहन महलावत को टिकट दिया है जोकि एक अखबार वितरक है। झुग्गी बस्ती में रहने वाले प्रदीप कुमार तिवारी को रमेश नगर से टिकट देकर बीजेपी ने दिल्ली झुग्गी क्लस्टरों में रहने वाले तमाम वोटरों को लुभाने की कोशिश की है।