बीजेपी (BJP) पार्टी की दिल्ली भाजपा ने अपने लीगल सेल के सदस्य हरिओम गुप्ता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) ने अपने लीगल सेल के सदस्य हरिओम गुप्ता पर आरोप लगाया है कि हरिओम गुप्ता ने चुनाव चिह्न बांटने का एक पत्र चुराकर दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में चांदनी चौक वार्ड से अपना नामांकन दर्ज किया है। दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) के महासचिव हर्ष मल्होत्रा ने अपने अलग-अलग पत्रों में कहा है कि हरिओम गुप्ता और उनकी पत्नी सुरेखा गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के निर्देश पर 6 साल के लिए बीजेपी (BJP) पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) के लीगल सेल सदस्य पर चोरी का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरिओम गुप्ता की पत्नी सुरेखा गुप्ता चांदनी चौक से पूर्व पार्षद रह चुकी है। दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर हरिओम गुप्ता ने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं और मैने पार्टी की सहमति के बाद ही नामांकन दर्ज किया था। आगे उन्होंने यह भी कहा, “मैं ऐसा क्यों करूंगा और चुनाव चिह्न की चोरी क्यों करूंगा? मैंने दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी से मंजूरी मिलने के बाद चांदनी चौक से नामांकन पत्र दाखिल किया।”
रविंदर कप्तान चांदनी चौक वार्ड से उम्मीदवार
एमसीडी (MCD)चुनावों के लिए पार्टी द्वारा ऑफिशियल उम्मीदवारों को चुनाव चिह्नों बांटने के लिए दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने अपने बयान में कहा, “पार्टी अध्यक्ष की ओर से हस्ताक्षरित लेटरहेड की अतिरिक्त प्रतियां आई हैं, ऐसी ही एक कॉपी की चोरी हुई है और उसका इस्तेमाल गुप्ता ने किया था।” वहीं आपको बता दे कि दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) ने चांदनी चौक वार्ड से रविंदर कप्तान को अपना उम्मीदवार बनाया है।