राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर बहुत ख़ास है। यह भारत की कला, संस्कृति, सभ्यता, परंपरा को बखूभी रूप से लोगों को दिखा रहा हैं। 41वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का थीम (theme) इस बार “लोकल फॉर वोकल” और “लोकल टू ग्लोबल” रखा गया है। इसका मोटिव है भारत की कला, संकृति को वैश्विक स्तर तक पहुंचना और पहचान दिलाना। इस थीम के जरिए लोकल या क्षेत्रीय टैलेंट जनता के बीच ऊपर उठ कर आ रहा है और ऐसे लोगों को एक नई पहचान मिल ही रही है और इसके साथ-साथ इनके टैलेंट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी दिखाने का मौका मिल रहा है।
कब से कब तक चलेगा आईआईटीएफ (IITF)
राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से लेकर 27 नवंबर तक 41वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (Indian international trade fair) का आगाज आज से हो गया है। यह मेला 14-27 नवंबर तक चलेगा परंतु आम जनता के लिए इसे 19 नवंबर से खोला जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक व्यापार मेले में प्रत्येक दिन लगभग 40,000 दर्शकों के आने की संभावना है। ट्रेड फेयर का समय सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक मेले में लोगों की एंट्री का निर्धारण किया गया है। 14 से 18 नवंबर 2022 के बीच चलने वाले इस मेले के प्रवेश टिकट के लिए आपको 500 रुपये देने होंगे। वहीं बच्चों के लिए टिकट की कीमत 150 रुपये है। आम जनता को 19 नवंबर से 27 नवंबर तक बड़ों की एंट्री के लिए 80 रुपये जबकि देने होंगे जबकि बच्चों की टिकट 40 रुपये की होगी। वीकेंड पर मेले में जाएंगे तो टिकट की कीमत 18 + के लिए 150 रुपये होगी और बच्चों के लिए 60 रुपये होगी ।
लद्दाख ने भाया लोगों का दिल
इस बार ट्रेड फेयर की खास बात लद्दाख की सांस्कृतिक झलक लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं। लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (Indian international traid fair) में लद्दाख को पहली बार विशेष तौर से बुलाया गया है। लद्दाख राज्य के स्टॉल पर लद्दाख की पर्वत श्रृंखलाएं और बर्फीले ग्लेशियरों को समझने का मौका मिलेगा। ट्रेड फेयर में इस बार 29 राज्यों ने हिस्सा लिया हैं। पहली बार पांच राज्यों को पार्टनर व फोकस स्टेट बनाया गया है। इससे पहले पार्टनर व फोकस स्टेटो में चार राज्य शामिल थे।