OLA इलेक्ट्रिक स्कूटी के नाम पर लोगों से ठगी 5 करोड़ रुपए, 1000 लोगों के साथ हुई ठगी

आने वाला समय यानी की भविष्य काल इलेक्ट्रिक व्हीकल का हैं। वहीं महंगाई की मार और बढ़ते पेट्रोल, डीजल के दामों को देखते हुए लोग इनसे शिफ्ट होकर इलेक्ट्रिक व्हीकल पर आ गए है। लोगों की इसी जरूर को देखते हुए और भविष्य काल की परिस्थिति बनाते हुए ओला (OLA) कैब कंपनी ने कुछ दिन पहले ही बिजली से चलने वाली स्कूटी लॉन्च की थी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को खरीदने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी पड़ती है। ओला द्वारा निर्मित इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को मार्केट से लोगो और बिक्री को लेकर अच्छा खासा रिस्पॉन्स भी देखने को मिल रहा है। परंतु साइबर क्राइम करने वाले इन गिरोहों ने साइबर ठगी की सारी हदें पार कर दी है। इन गिरोहों ने ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटी के अच्छे रिस्पॉन्स को साइबर ठगी का ऑनलाइन तरीका बना दिया हैं। इन गैंग्स ने 1000 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी करी हैं। दिल्ली पुलिस ने वर्तमान समय में इस मामले में 4 राज्यों में से 20 लोगों को गिरफ्तार किया हैं।

 

पुलिस ने 4 राज्यों में से 20 लोगों को गिरफ्तार किया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने हाल ही में बेंगलुरु, गुरुग्राम, पटना समेत चार शहरों में छापेमारी की थी और पुलिस ने यहां से इन गैंगो के 20 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। इन लोगों ने ओला स्कूटी (OLA Scooty) की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर 1000 लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की हैं। गिरफ्तार लोगों में से 2 कर्नाटक, 4 तेलंगाना, 3 झारखंड और 11 बिहार के हैं।

 

लोगों से पैसे लेने के बाद करते थे गुमराह

https://www.electricalscooty.com/contact.php इस नाम की वेबसाइट बनाई थी जो लोग इन वेबसाइट पर विजिट करते थे, उन्हें 499 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा जाता थ। इसके बाद उनसे ट्रांसपोर्ट रजिस्ट्रेशन, बीमा और अन्य शुल्क के नाम पर पैसा जमा करने के लिए मैसेज करके कहा जाता था। जब लोग इसका भुगतान कर देते थे तो वह फिर लोगों को गुमराह करना शुरू कर देते थे और समय सीमा आगे बढ़ाते रहते थे। यहीं करके इन्होंने 1000 लोगों के साथ ठगी करी। गौरतलब है कि पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 38 मोबाइल फोन, 25 कीपैड फोन, 7 लैपटॉप, 2 हार्ड डिस्क, 2 स्मार्ट वॉच, एक डोंगल, 114 सिम कार्ड बरामद किए। वहीं इसके अलावा पुलिस ने ठगी के दौरान इस्तेमाल किए गए 25 बैंक खातों और 4 वॉलेट को फ्रीज कर दिया है।