दिल्ली ट्रेड फेयर में मारी बिहार के बने उत्पादों ने बाज़ी, लोगों के बने आकर्षण के केंद्र

राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से लेकर 27 नवंबर तक 41वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (Indian international traid fair) का आगाज आज से हो गया है। यह मेला 14-27 नवंबर तक चलेगा परंतु आम जनता के लिए इसे 19 नवंबर से खोला जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक व्यापार मेले में प्रत्येक दिन लगभग 40,000 दर्शकों के आने की संभावना है। ट्रेड फेयर का समय सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक मेले में लोगों की एंट्री का निर्धारण किया गया है। नए तथा पुराने दोनों हॉलो में मेले का आयोजन होगा। इस बार अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले में आकर्षण का केंद्र बिहार बना हुआ है। बिहार के इस पवेलियन में तैयार किए जाने वाले विभिन्न जिलों के उत्पादों को प्रस्तुत किया गया है। बिहार पवेलियन का उद्घाटन उद्योग विभाग के विशेष सचिव एवं बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ (CEO) आलोक कुमार ने किया हैं।

 

बिहार पवेलियन का थीम “लोकल फॉर वोकल”

प्राप्त जानकारियों के अनुसार उद्योग विभाग के विशेष सचिव एवं बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ (CEO) आलोक कुमार ने कहा कि 15 दिनों तक चलने वाले इस अंतराष्ट्रीय व्यापार उद्योग मेेले में बिहार के उत्पादों की काफी बिकने की उम्मीद है। ट्रेड फेयर में खादी के उत्पादों के अलावा हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, ग्रामोद्योगी उत्पादों को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन तथा बेकने के लिए उतारा गया है। बिहार से निर्मित इन खादी उत्पादों में यहां पर कुर्ता, पायजामा, बंडी, कोट, चादर सहित अन्य उत्पाद लोगों को लोगों को खूब आकर्षित का रहे हैं। बिहार पवेलियन का थीम “लोकल फॉर वोकल।”

 

टिकट की कीमत क्या

गौरतलब है की 14 से 18 नवंबर 2022 के बीच चलने वाले इस मेले के प्रवेश टिकट के लिए आपको 500 रुपये देने होंगे। वहीं बच्चों के लिए टिकट की कीमत 150 रुपये है। आम जनता को 19 नवंबर से 27 नवंबर तक बड़ों की एंट्री के लिए 80 रुपये जबकि देने होंगे जबकि बच्चों की टिकट 40 रुपये की होगी। वीकेंड पर मेले में जाएंगे तो टिकट की कीमत 18 + के लिए 150 रुपये होगी और बच्चों के लिए 60 रुपये होगी ।