KKR ने खरीदा लॉर्ड शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रूपये में, बॉलिंग अटैक मजूबत करने की कोशिश

अभी हाल ही में T20 विश्वकप खत्म हुआ। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम सेमी फाइनल में इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गई थी और फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर विश्व विजेता बन गई। वहीं अब आईपीएल (IPL) 2023 के लिए टीमों और खिलाड़ियों की तैयारियां अभी से शुरू हो गईं हैं। वही ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। 2 बार खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी बहुत मजबूत हैं।

 

केकेआर मजबूत बॉलिंग अटैक बनाना चाहती है

कोलकाता नाइट राइडर्स अपना गेंदबाजी अटैक और मजबूत करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। वहीं ऑक्शन शुरू होने से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने जहां लोकी फर्गुसन को अपनी टीम में वापस लाया हैं तो वहीं दूसरी पास उन्होंने शार्दुल ठाकुर को भी खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो (ESPN Cricinfo) की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स ने लॉर्ड शार्दुल को दिल्ली कैपिटल्स से खरीदा है केकेआर ने लॉर्ड शार्दुल के लिए दिल्ली कैपिटल को 10.75 करोड़ रुपए दिए हैं।

 

शार्दुल ठाकुर को खरीदा 10.75 करोड़ रुपए में

ईएसपीएन क्रिकइन्फो (ESPN Cricinfo) की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स ने लॉर्ड शार्दुल को दिल्ली कैपिटल्स से खरीदा है केकेआर ने लॉर्ड शार्दुल ठाकुर के लिए दिल्ली कैपिटल को 10.75 करोड़ रुपए देकर मोटी रकम में खरीदा हैं। शार्दुल ठाकुर पिछले सीजन दिल्ली में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 15 विकेट लिए और 10 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शार्दुल ठाकुर को चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स ने भी खरीदने की कोशिश करी पर केकेआर ने यहां बाजी मार ली। केकेआर के पास ऑक्शन से पहले ही वैसे भी बेहतरीन गेंदबाजी अटैक जिसे वह और मजबूत बनाना चाहती है। केकेआर के पास उमेश यादव, लोकी फर्गुसन, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती के साथ-साथ अब शार्दुल ठाकुर भी बॉलिंग अटैक में शामिल हो गए हैं।