राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से लेकर 27 नवंबर तक 41वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (Indian international traid fair) का आगाज आज से हो गया है। यह मेला 14-27 नवंबर तक चलेगा परंतु आम जनता के लिए इसे 19 नवंबर से खोला जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक व्यापार मेले में प्रत्येक दिन लगभग 40,000 दर्शकों के आने की संभावना है। ट्रेड फेयर का समय सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक मेले में लोगों की एंट्री का निर्धारण किया गया है। नए तथा पुराने दोनों हॉलो में मेले का आयोजन होगा। वहीं कुछ स्टॉल मेले के बाहर भी लगाए जाएंगे। प्रगति मैदान में नए हॉल एस-2 के ग्राउंड फ्लोर में पार्टनर व फोकस स्टेट के स्टॉल बनाए जाएंगे वहीं दूसरी तरफ एच-2 में खादी और विलेज इंडस्ट्री कमीशन और एस-4 में एमएसएमई (ASME) के स्टॉल होंगे। एस-5 में थीम पैवेलियन होगा। इसी को मद्देनज़र रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जाम से बचने के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं।
ट्रेफिक पुलिस ने जारी की गाइडलाइंस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने उन रास्तों पर लोगों से जाने के लिए मना किया है, जहां जाम लग सकता है, ट्रैफिक पुलिस ने मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर जाम लगने की आशंका जताई है। ट्रैफिक पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘गेट नंबर पांच-ए और पांच-बी से आगंतुकों को प्रवेश नहीं मिलेगा। गेट नंबर एक, चार, 10, 11 और क्राफ्ट म्यूजियम द्वार से प्रवेश मिलेगा। गेट नंबर 4 और 10 से मीडियाकर्मियों को प्रवेश मिलेगा। आईटीपीओ अधिकारियों को गेट नंबर 4 और 10 से प्रवेश मिलेगा। शाम 6 बजे के बाद व्यापार मेले में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसने कहा, ‘‘प्रगति मैदान में टिकट की कोई बिक्री नहीं होगी। टिकट ऑनलाइन और चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर बेचे जाएंगे।’’
टिकट की कीमत क्या
गौरतलब है की 14 से 18 नवंबर 2022 के बीच चलने वाले इस मेले के प्रवेश टिकट के लिए आपको 500 रुपये देने होंगे। वहीं बच्चों के लिए टिकट की कीमत 150 रुपये है। आम जनता को 19 नवंबर से 27 नवंबर तक बड़ों की एंट्री के लिए 80 रुपये जबकि देने होंगे जबकि बच्चों की टिकट 40 रुपये की होगी। वीकेंड पर मेले में जाएंगे तो टिकट की कीमत 18 + के लिए 150 रुपये होगी और बच्चों के लिए 60 रुपये होगी ।