दिल्ली के प्रगति मैदान में ट्रेड फेयर का आगाज आज से, जानिए टिकट की कीमत और टाइमिंग

राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से लेकर 27 नवंबर तक 41वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (Indian international traid fair) का आगाज आज से हो गया है। यह मेला 14-27 नवंबर तक चलेगा परंतु आम जनता के लिए इसे 19 नवंबर से खोला जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक व्यापार मेले में प्रत्येक दिन लगभग 40,000 दर्शकों के आने की संभावना है। ट्रेड फेयर का समय सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक मेले में लोगों की एंट्री का निर्धारण किया गया है। नए तथा पुराने दोनों हॉलो में मेले का आयोजन होगा। वहीं कुछ स्टॉल मेले के बाहर भी लगाए जाएंगे। प्रगति मैदान में नए हॉल एस-2 के ग्राउंड फ्लोर में पार्टनर व फोकस स्टेट के स्टॉल बनाए जाएंगे वहीं दूसरी तरफ एच-2 में खादी और विलेज इंडस्ट्री कमीशन और एस-4 में एमएसएमई (ASME) के स्टॉल होंगे। एस-5 में थीम पैवेलियन होगा।

 

इन 67 स्टेशन पर प्राप्त होगा टिकट

रेड लाइन (Red Line) : शहीद स्थल नया बस अड्डा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी पश्चिम, रिठाला।

यलो लाइन (Yellow Line) : समयपुर बादली, जहांगीर पुरी, आजादपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट आईएनए, साकेत, सिकंदरपुर, हुडा सिटी सेंटर।

ब्लू लाइन (Blue Line) : नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सेक्टर-52 नोएडा, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर-15, अक्षरधाम, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंबा, आर.के.आश्रम, करोल बाग, राजेंद्र प्लेस, शादीपुर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर पूर्व , द्वारका मोड़, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, प्रीत विहार, निर्माण विहार, लक्ष्मी नगर।

ग्रीन लाइन (Green Line) : पंजाबी बाग, पीरागढ़ी, ब्रिगेडियर, होशियार सिंह।

वायलेट लाइन (Violet Line) : कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आईटीओ, लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, गोविंद पुरी, बदरपुर बॉर्डर, राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़।

पिंक लाइन (Pink Line) : मजलिस पार्क, सरोजिनी नगर, मयूर विहार-1, वेलकम, शिव विहार।

मैजेंटा लाइन (Megenta Line) : जनक पुरी पश्चिम, पालम, मुनिरका, हौज खास, बॉटनिकल गार्डन।

ग्रे लाइन ( Grey line) : ढांसा बस स्टैंड।

एयरपोर्ट लाइन (Airport line) : द्वारका सेक्टर-21

 

टिकट की कीमत क्या

अगर आप भी 14 से 18 नवंबर 2022 के बीच चलने वाले इस मेले का आनंद उठाना चाहते है। प्रवेश टिकट के लिए आपको 500 रुपये देने होंगे। वहीं बच्चों के लिए टिकट की कीमत 150 रुपये है। आम जनता को 19 नवंबर से 27 नवंबर तक बड़ों की एंट्री के लिए 80 रुपये जबकि देने होंगे जबकि बच्चों की टिकट 40 रुपये की होगी। वीकेंड पर मेले में जाएंगे तो टिकट की कीमत 18 + के लिए 150 रुपये होगी और बच्चों के लिए 60 रुपये होगी ।

 

लद्दाख होगा इस बार आकर्षण का केंद्र

इस बार ट्रेड फेयर की खास बात लद्दाख की सांस्कृतिक झलक लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा। लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (Indian international traid fair) में लद्दाख को पहली बार विशेष तौर से बुलाया गया है। लद्दाख राज्य के स्टॉल पर लद्दाख की पर्वत श्रृंखलाएं और बर्फीले ग्लेशियरों को समझने का मौका मिलेगा। ट्रेड फेयर में इस बार 29 राज्य हिस्सा लेंगे। पहली बार पांच राज्यों को पार्टनर व फोकस स्टेट बनाया गया है। इससे पहले पार्टनर व फोकस स्टेटो में चार राज्य शामिल थे।