राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई बार खतरनाक आतंकी हमले घटित हो चुके है। जिससे देश को गहरा सदमा पहुंचा है जिसके लिए सुरक्षा के प्रबंधन और मजबूत करते जाते रहे है। वहीं ज्यादातर दिल्ली के एयरपोर्ट ही आतंकवादियों के इन नापाक हमलों के निशाने पर होते है, इसी क्रम में दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा की चूक का एक बड़ा मामला सामने आया हैं। दिल्ली एयरपोर्ट के टी-3 की सुरक्षा व्यवस्था को जांचने के लिए ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के एक वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा की गई “डमी ड्रिल” में वह टर्मिनल 3 के अंदर दो लाइव हथियार ले जाने में कामयाब हो गए। इसके साथ साथ अधिकारी के पास भरपूर मात्रा में बारूद और कारतूस भी था। इस “डमी ड्रिल” का सारा हाल लाइव सीसीटीवी (CCTV) कैमरों में कैद हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सीआईएसएफ (CISF) के जवानों की भीड़ का तांता लग गया है और वह सतर्क हो गए। इस “डमी ड्रिल” में कहां, किसके द्वारा सुरक्षा में चूक हुई, इसकी तहकीकात जारी हैं।
एयरपोर्ट के अंदर ले जाए गए जिंदा हथियार और कारतूस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा की चूक का यह बड़ा मामला चार या पांच दिन पहले सामने आया हैं। जब ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के आला दर्जे के अधिकारी ने खुद इस डमी ड्रिल के माध्यम से परीक्षा ली कि एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कैसी हैं? इस ड्रिल में वरिष्ठ आधिकारी के पास एक एयरगन और दूसरी 12 बोर की गन थी। इनके साथ-साथ उनके पास बहुत सारा कारतूस भी था।
कैटरिंग गाड़ी में छिपाए गए थे हथियार
प्राप्त जानकारियों के आधार पर यह सारे तमाम हथियार उन्होंने एक कैटरिंग की गाड़ी के अंदर टूल बॉक्स में छिपाए हुए थे। इस बात का पता लगाने के लिए कि क्या प्रवेश गेट पर तैनात सीआईएसएफ (CISF) के जवान उन्हें पकड़ पाते हैं या नहीं, किंतु कैटरिंग गाड़ी के अंदर छिपाए हुए तमाम हथियारों को वह टर्मिनल-3 के गेट नंबर-11 के अंदर से ले जाने में सफल रहें, इसके बाद वह इन हथियारों को लेकर टर्मिनल-3 केगेट नंबर-6 से बाहर भी आ गए।