AAP नेता का हाईवोल्टेज ड्रामा , टिकट न मिलने पर चढ़े बिजली के टावर पर

दिल्ली नगर निगम चुनाव का डंका बज गया हैं। सभी पार्टियां अपनी अपनी रणनीति तैयारी में लगी हुई है। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) इन दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है और यह कार्य प्रगति पर है। वहीं दूसरी तरफ़ इन सबके बीच नेताओं को टिकट न मिलने के बाद उनकी तमाशे करने को घटनाएं भी सामने आ रही है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्वी दिल्ली में गांधी नगर सीट से पार्षद रह चुके हसीब उल हसन टिकट न मिलने से नाराज होकर बिजली के टावर पर चढ़ गए और हंगामा करने लगे। पूर्व पार्षद हसीब उल हसन ने हंगामा करते करते आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया और साथ ही उनके कागजात भी जमा कर लिए।

 

AAP ने मुझे धोखा दिया : पूर्व पार्षद हसीब उल हसन

https://twitter.com/abhishe_tiwary/status/1591677310050373633?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1591677310050373633%7Ctwgr%5E1fbfed4d817ca46b4e97d36c9b95971429f7bb5e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-36224274961868190785.ampproject.net%2F2210272257000%2Fframe.html

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व पार्षद हसीब उल हसन ने आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं पर आरोप लगाए कि आम आदमी पार्टी और पार्टी के नेताओं ने मुझे धोखा दिया है, मुझे टिकट मिलने वाला था पर अंतिम समय में मेरा टिकट काटा गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पूर्व पार्षद हसीब उल हसन ने दिल्ली के शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास बिजली के एक टावर पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा किया, इस ड्रामे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई है। सूचना प्राप्त होते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

 

पार्टी के सदस्य और पुराने कार्यकर्ताओं को दी गई प्राथमिकता

पार्टी ने अपने 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 12 नवंबर 2022 शुक्रवार को 134 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। इनमें पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं को ज्यादा प्राथमिकता दी है। वहीं दूसरी तरफ 90 प्रतिशत पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट मिली हैं।