देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम (MCD) के एकीकरण के बाद वार्डों के परिसीमन की प्रकिया और आरक्षित करने का कार्य भी पूरा हो चुका है। वहीं कल 4 नवंबर 2022 को दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की तारीख का ऐलान कर दिया है। एमसीडी (MCD) चुनाव के लिए आगामी 4 दिसंबर को वोटिंग होगी। वहीं 7 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे। वहीं 12 नवंबर 2022, शनिवार को आम आदमी पार्टी ने अपने 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 12 नवंबर 2022
शुक्रवार को 134 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। बीते दिनों पहले मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को चुनौती दी थी कि वह दिल्ली की जनता को वो 5 चीज़ें बताएं, जो बीजेपी (BJP) ने पिछले 15 सालों में एमसीडी (MCD) में की हैं।
बीजेपी वाले मुझे खालिस्तानी बताते रहते है : सीएम केजरीवाल
वहीं 12 नवंबर 2022, शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल पर निशाना साधते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने , “बीजेपी (BJP) वाले हमेशा गाली देते रहते है, मुझे खालिस्तानी बताते हैं। मैने कुछ गलत किया है तो मुझे जेल में बंद कर दो, लेकिन बीजेपी (BJP) वाले यह तो बताए कि 15 साल में आपने क्या काम किए। वे सिर्फ 15 सालों में अपने 5 काम बताए। लेकिन अब BJP को अपनी नफरत वाली राजनीति पूरी तरह से बंद करनी होगी।”
बीजेपी ने भी कर दी अपनी लिस्ट जारी
बीजेपी (BJP) ने 232 उम्मीदवारों को सीट जारी कर दी है। जिनकी लिस्ट साझा की गई है, उनमें 9 पूर्व मेयर, 52 पूर्व पार्षद, 3 डॉक्टर, 4 जिला अध्यक्ष शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्वी दिल्ली के पूर्व महापौर हर्ष मल्होत्रा ने इस पर बयान देते हुए कहा, “राजधानी दिल्ली की जनता हमें बीते 15 सालों से अपना आर्शीवाद दे रही है। इस बार भी हमें पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली में बीजेपी (BJP) लगातार चौथी बार पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेगी और दिल्लीवासी एक बार फिर हमें अपनी सेवा करना का मौका अवश्य प्रदान करेंगे।”