राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने वाले ट्रेड फेयर मेले का इंतजार हर कोई करता है क्योंकि यहां हर बार कुछ नया देखने को मिलता हैं और लोग उत्सुक रहते है देखने के लिए। अगर आप भी दिल्ली के प्रगति मैदान में 14-27 नवंबर के बीच होने वाले अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आनंद लेना चाहते हैं, तो यह एंट्री टिकट आपको डीएमआरसी (DMRC) के 67 मेट्रो स्टेशनों पर मिल जायेंगे। दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, “प्रगति मैदान के इस 14 दिन के व्यापार मेले में लगभग 2,500 घरेलू और विदेशी प्रदर्शक अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगेंगी, इनमें मुख्य रूप से ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सहित कई देशों के प्रदर्शक भी शामिल होंगे।”
इन 67 मेट्रो स्टेशन पर मिलेंगे ट्रेड फेयर एंट्री टिकट
रेड लाइन (Red Line) : शहीद स्थल नया बस अड्डा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी पश्चिम, रिठाला।
यलो लाइन (Yellow Line) : समयपुर बादली, जहांगीर पुरी, आजादपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट आईएनए, साकेत, सिकंदरपुर, हुडा सिटी सेंटर।
ब्लू लाइन (Blue Line) : नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सेक्टर-52 नोएडा, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर-15, अक्षरधाम, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंबा, आर.के.आश्रम, करोल बाग, राजेंद्र प्लेस, शादीपुर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर पूर्व , द्वारका मोड़, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, प्रीत विहार, निर्माण विहार, लक्ष्मी नगर।
ग्रीन लाइन (Green Line) : पंजाबी बाग, पीरागढ़ी, ब्रिगेडियर, होशियार सिंह।
वायलेट लाइन (Violet Line) : कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आईटीओ, लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, गोविंद पुरी, बदरपुर बॉर्डर, राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़।
पिंक लाइन (Pink Line) : मजलिस पार्क, सरोजिनी नगर, मयूर विहार-1, वेलकम, शिव विहार।
मैजेंटा लाइन (Megenta Line) : जनक पुरी पश्चिम, पालम, मुनिरका, हौज खास, बॉटनिकल गार्डन।
ग्रे लाइन ( Grey line) : ढांसा बस स्टैंड।
एयरपोर्ट लाइन (Airport line) : द्वारका सेक्टर-21