दिल्ली का फेमस बंगाली मार्केट, जिससे जुड़ी है अमिताभ बच्चन व अन्य कलाकारों की यादें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस के बारे में हर कोई जानता है, हर कोई यहां घूमने आता है और कनॉट प्लेस की सुंदरता को महसूस करने आता है, परंतु वहां से कुछ कदमों की दूरी पर स्थित बंगाली मार्केट की ब्रांडेड दुकानों के साथ यहां के स्ट्रीट फूड का जायका सिर्फ दिल्ली के लोग ही नहीं, बल्कि यहां घूमने आने वाले को अपनी ओर आकर्षित भी करता है। वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर अन्य बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और बड़े बड़े उद्योगपति भी बंगाली मार्केट के स्ट्रीट फूड के खाने के दीवाने हैं।

 

अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता को पसंद है यहां की चाट

दिल्ली का इतिहास सालों पुराना है और इसी इतिहास को कई सालो से समेटे है दिल्ली के यह बाज़ार। कनॉट प्लेस में बसे यह बाजार बॉलीवुड के कई सितारों को उनके पुराने दिनों की याद दिलाता है। फिलहाल में अमिताभ बच्चन ने अपने फेमस शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के हाल ही में एक प्रसारित एपिसोड में बंगाली मार्केट का जिक्र करते हुए सबको इसके बारे में बताया है। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, बोमन ईरानी और अभिनेत्री नीना गुप्ता अपनी नई फिल्म ‘ऊंचाई’ के प्रमोशन के लिए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के सेट पर पहुंचे थे। महानायक अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता को यहां की चाट बहुत पसंद है।

 

अमिताभ बच्चन करते है अपने पुराने दिनों को याद

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता ने दिल्ली में अपने जवानी के दिनों को याद करते हुए बताया, “कॉलेज के दिनों में मैं बंगाली मार्टेक में जाकर चाट और समोसे खाने जाता था।” महानायक अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के फेमस बंगाली स्टीट्स का भी जिक्र किया। महानायक अमिताभ बच्चन ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ी मल कॉलेज से अपनी स्नातक पूरी की है। किरोड़ी मल कॉलेज में उन्होंने थिएटर किया और वहीं से ही अभिनेय के गुण सीखे, पर जब भी अमिताभ बच्चन मंडी हाउस आते थे, तो वह बंगाली मार्केट जरूर जाते थे और वहां जाकर वहां की चाट खाना उन्हें खूब पसंद था।