शहर में इस समय वाहनों के पार्किंग की समस्या एक अहम मुद्दा बन चुकी हैं। वहीं राजधानी में ट्रैफिक बेहद बड़ा मुद्दा है। वहीं दूसरी तरफ़ दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली की जनता को अलग अलग तरह की नई सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में एमसीडी (MCD) चुनावों का भी डंका बज चुका है अगले महीने दिसंबर में एमसीडी (MCD) के चुनाव भी होने वाले है जिसे लेकर पार्किंग की समस्या काफी ज्यादा है। प्राप्त जानकारियों के आधार पर बताया जा रहा है कि इस समस्या के निवारण के लिए काम किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अरविन्द केजरीवाल सरकार दिल्ली में मल्टीलेवल पार्किंग (Multilevel parking) बनाने का काम कर रही हैं।
दिल्ली में 9 जगह बन रही मल्टीलेवल पार्किंग
राजधानी दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल सरकार दिल्ली में 9 जगह मल्टीलेवल पार्किंग (Multilevel parking) बनाने का काम कर रही हैं। इस पार्किंग सुविधाओं को बनाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। वहीं अब जो भी राजनीतिक पार्टी एमसीडी (MCD) चुनाव में अपनी विजय का डंका बजाएगी। यह मल्टीलेवल पार्किंग भी उसी के कार्य क्षेत्र में आएगी और उसी पार्टी की हो जाएगी। दिल्ली में पार्किंग की सुविधाएं बहुत कम है, दिल्ली में लगातार वाहनों की संख्या में इज़ाफा होता जा रहा हैं। इसी कारण से सड़कों पर अवैध तरीके से वाहन खड़े रहते हैं।वही राष्ट्रीय राजधानी के बाजारों की हालत तो और भी खराब हैं यहां के बाज़ारों में निकलने की जगह तक नही बचती इस कदर से वाहन खड़े रहते है, परंतु जल्दी से जल्दी पार्किंग का काम पूरा किया जाएगा।
कुछ पार्किंग जगहों का पहले ही पूरा होना था काम
गौरतलब है कि ग्रेटर कैलाश-1, पंजाबी बाग, पीतमपुरा, निगमबोध घाट, कुतुब रोड, गांधी मैदान चांदनी चौक, फतेहपुरी, अमर कॉलोनी और निजामुद्दीन में लंबे समय से पार्किंग बनाने का काम किया जा रहा है लेकिन ये अब तक पूरा नहीं हो पाया है। इनकी निर्माण की आखिरी तारीख को कई दफा बढ़ाया जा चुका है। चांदनी चौक में 1000 वाहनों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग इस सितंबर महीने तक बनाई जाने वाली थी अब इसे दिसंबर तक बनने का अनुमान हैं।