समोसे खाते खाते अपनी गाड़ी से पहुंचिए दिल्ली से लंदन, एक बार में देख लेंगे बहुत सारे देश जानिए कैसे

हवाई जहाज में बैठने का सपना हर किसी इंसान का होता है। वहीं हवाई जहाज की यात्रा करने में हर कोई व्यक्ति चाहता है कि उसका कम से कम खर्चा हो और पैसों की बचत की जा सके, लेकिन कितनी भी कोशिश की जाने पर यह आखिरी में जेब खाली करवा ही देता है। वहीं देश -विदेश में घूमने में भी पैसा ज्यादा लगता है, इसलिए बजट तैयार करना पड़ता है। पर आज हम आपके बजट के अंदर ही एक ऐसी ट्रीप लाए है जो आपके बजट में बैठेगी। हम आपको बात कर रहे हैं, दिल्ली से लंदन सड़क मार्ग से जाने की। आपके मन में कश्माकश पैदा हो रही होगी कि दिल्ली से लंदन इतनी दूर सड़क मार्ग से कैसे जाया जा सकता है। तो आज हम आपको बता दे इस रूट पर आपको कुछ 13 देश पड़ेंगे, जिनके लिए आपके पास वीजा होना चाहिए और आवश्यकता अनुसार डॉक्युमेंट्स होने चाहिए। दिल्ली से लंदन अपनी कार से कैसे जा सकते हैं चलिए आपको बताते है।

 

भारत से यूके जाने तक का रास्ता

आपको भारत से म्यांमार से चीन से किर्गिस्तान से उज़्बेकिस्तान से कजाखस्तान से रूस से बेलारूस से पोलैंड से जर्मनी से नीदरलैंड से बेल्जियम से फ्रांस से यूके यह रास्ते है जाने के लिए। यूके में पाकिस्तान से होकर जाना सबसे आसान रास्ता है, परंतु पाकिस्तान होते हुए जाना नामुमकिन है और चीन के मार्ग से भी नहीं जा सकते इसलिए यह मार्ग बताया गया है। इस टूर को कंप्लीट करने में आपको 6 हफ्ते लगेंगे। 15-20 लाख ट्रैवल एजेंसी लेते है, पर आप अपनी गाड़ी का माइलेज और खान पिन का खर्चा जोड़कर हिसाब लगा लिजिए

 

डॉक्यूमेंट्स और यात्रा का वृतांत

आपको कुल चार वीजा बनाने पड़ेंगे – ईरान, तुर्की, शेंगेन (रोमानिया से फ्रांस तक यूरोप) और यूके तक।

Carnet de Passage एक ऐसा परमिट है जिससे आप वाहन को किसी भी देश में ले जा सकते है।

अपने वाहन को कार्गो जहाज पर बॉम्बे से ईरान में बंदर अब्बास तक पहुंचाना होगा।

तेहरान या शिराज के लिए फ्लाइट लें और फिर बंदर अब्बास से अपनी गाड़ी उठाकर यात्रा शुरू करे।

आप ताब्रीज़ तक सवारी कर सकते हैं और फिर बाद में तुर्की में लेक वैन और आगे अंकारा, इस्तांबुल की ओर जा सकते हैं।

फिर फ्रांस तक ड्राइव करें और फिर कैलिस से डोवर तक चैनल टनल के माध्यम से इंग्लिश चैनल को पार करें।

और फिर डोवर से लंदन के लिए ड्राइव करें।