11 नवंबर 2022 शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) से भुवनेश्वर जा रहे विस्तारा एयरलाइंस के विमान में एक यात्री की तबीयत अचानक से बेहद ज्यादा खराब हो गई। बीमार यात्री की जान बचाने के लिए पायलट ने विमान को वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर आपातकाल लैंडिंग कराई। 11 नवंबर 2022, शुक्रवार शाम 7.40 बजे विमान को वाराणसी के एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने के बाद बीमार यात्री को शहर के एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया। बीमार यात्री के साथ उसके तीन परिजनों को भी आपातकाल लैंडिंग कराने के बाद उन्हें भी वहीं उतरना पड़ा जिसके बाद विमान ने फिर उड़ान भरी।
यात्री के हुआ था सीने में दर्द
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) का विमान यूके 781156 यात्रियों को लेकर दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए उड़ा था। विमान में सवार डी डी मेहरा (D D mehra) 63 वर्षीय की बीच रास्ते में ही तबीयत खराब हो गई। क्रू मेंबरों ने फर्स्ट एड दिया परंतु हालत सही न होने पर और गंभीर होते जाने पर पायलट को इसकी सूचना दी गई। विमान में सवार डीडी मेहरा 63 वर्ष नामक यात्री ने अचानक सीने में दर्द होने की शिकायत विमान के क्रू मेंबर से की जिसके बाद क्रू मेंबर्स ने पायलट को बताया यात्री की तबीयत अधिक बिगड़ने पर पायलट ने वाराणसी एटीसी से मेडीकल इमर्जेंसी लेंडिंग की इजाजत मांगी, जिसके बाद एटीसी ने विमान को उतारने की इजाजत दे दी।
एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने दिया बयान
वहीं इस बारे में एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल (Aryma Sanyal) ने अपने बयान में बताया, “11 नवंबर 2022, शुक्रवार को भुवनेश्वर से दिल्ली जा रहे विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर मेडीकल इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई। बीमार यात्री की एयरपोर्ट पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत ठीक न होने पर एम्बुलेंस से शहर के पापुलर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। विमान यात्री रात 9 बजे यहां से रवाना होगा।”