मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही और चाहत खन्ना को मिल सकती है अच्छी ख़बर

मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की आज रेगुलर जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई चल रही है। जिसे लेकर जैकलीन फर्नांडिस कोर्ट पहुंच चुकी हैं। यह ख़बर एक वीडियो के जरिए सामने आई है। गौरतलब है कि रैन बैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जमानत दिलाने के लिए उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक ठगी करी गई थी। ठगी करने वाला व्यक्ति कोई ओर नहीं बल्कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर था।इस मामले में आर्थिक अपराध एजेंसी सिर्फ महाठग सुकेश की एजेंट पिंकी ईरानी को ही मामले में आरोपित बनाएगी। फिलहाल मामले की जांच पूरी हो चुकी है।

 

दिल्ली पुलिस एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को पूछताछ के लिए दोबारा बुला सकती है 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही, माडल निकी तंबोली, चाहत खन्ना व सोफिया सिंह को इस मामले में राहत मिलने की संभावना है। प्राप्त जानकारियों की मानें तो दिल्ली पुलिस इन्हें आरोपी नही बनाना चाहती। इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया हैं। वहीं पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को दोबारा बुला सकती हैं। पुलिस द्वारा की गई जांच साफ हो गया है कि अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही, माडल निकी तंबोली, चाहत खन्ना व सोफिया सिंह। सुकेश के साथ इस ठगी के मामले में शामिल नहीं थी। पुलिस ने अपने बयान ने कहा कि सुकेश ने अपनी इच्छा से ठगी की रकम इन एक्ट्रेस और मॉडल्स पे लुटाए है। इनमें इन एक्ट्रेस को कोई गलती नहीं हैं।

 

पिंकी की हो सकती है गिरफ्तारी

पुलिस ने अपने बयान में पिंकी को लेकर यह कहा, “पिंकी को आरोपित इसलिए बनाया जाएगा, क्योंकि इसी के जरिए सुकेश ने इन सभी घटनाओं को अंजाम दिया है।सुकेश इन अभिनेत्रियों व माडलों तक पिंकी के जरिये ही पहुंचा था और पिंकी के जरिए ही महाठग सुकेश ने इन एक्ट्रेस, मॉडल्स को गिफ्ट पहुंचवाए थे। वहीं बड़े अधिकारियों की माने तो पुलिस पिंकी को जल्द गिरफ्तार कर सकती है।