जनता दिला सकेगी अब लापरवाह पुलिसकर्मियों को सजा, दिल्ली पुलिस ने किया शिकायत नंबर जारी

भारत की राजधानी दिल्ली की जनता और लोग अब दिल्ली पुलिसकर्मियों के द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही के तहत उन्हें सजा दिला सकेंगे। दरअसल दिल्ली में आपको कही भी किसी भी क्षेत्र में अगर मानव रहित बैरिकेड (barricade) लगे हुए मिले तो आप उसकी शिकायत तुरंत दिल्ली पुलिस को कर सकते हैं। इस पहल को लेकर दिल्ली पुलिस ने दिल्लीवासियों से यह सहायता मांगी और अनुरोध किया है कि वह मानव रहित बैरिकेड कहीं भी देखे तो इसके बारे में दिल्ली पुलिस को अवश्य सूचना दे। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

हाई कोर्ट ने दिए थे आदेश

https://twitter.com/DelhiPolice/status/1567094576233717760?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1567094576233717760%7Ctwgr%5Efe5c0c714fd98cf0d65deeeb006e0cb43ef66f0a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.delhibreakings.com%2Fdelhi-police-appeal%2F

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली हाईकोर्ट ने मानव रहित बैरिकेड को लेकर दिल्ली पुलिस को सख्त आदेश देते हुए कहा था, कि सड़कें और मार्ग परिवहन के लिए होता हैं। हाईकोर्ट के द्वारा प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा गया था जिस पर में उन्होंने यह फैसला लेते हुए आदेश दिया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दाखिल स्टेट्स रिपोर्ट में कहा था कि दिल्ली की सड़कों पर मानवरहित बैरिकेड अब से नहीं दिखेगी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने प्रभावी रूप से सभी जगहों, स्थानों से मानव रहित बैरिकेड को हटा लिया था। परंतु इतना सब होने के बाद भी दिल्ली पुलिसकर्मियों की लापरवाही अभी भी जारी है और मानव रहित बैरिकेड सड़कों पर अभी भी देखने को मिलती है।इसी पर दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, “दिल्ली की सड़कों पर लगे बैरिकेड्स पर हमेशा पुलिसकर्मी रहते हैं। यदि सड़क पर कहीं भी कोई मानवरहित बैरिकेड दिखता है लोग तो तुरंत 112 पर कॉल कर दिल्ली पुलिस को सूचना दे सकते हैं।”

 

जनता से अपील सहयोग दे

वहीं इस मामले पर दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा का कहना है, “हमने मानव रहित बैरिकेड को हटाने के लिए जनता से अपील की है। अगर कहीं भी मानव रहित बैरिकेड पाए गए तो दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त अनुशात्मक कार्रवाई की जाएगी।”