पुलिस थाने के अंदर से हुई बाइक चोरी, शिकायतकर्ता बाइक लेने पहुंचा तब पुलिस को लगी चोरी की भनक

एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुन कर अब भी सर खुजाने पर मजबूर हो जायेग। जो हमारी सुरक्षा के और न्याय व्यवस्था बनाने के लिए तैनात है, पुलिस सेवा। वही पुलिस के पहरे के बीच से ही चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस थाने के मालखाने से एक बाइक चोरी हो गई है। वहीं घटना बिंदापुर थाने की है। पुलिस को इस बात का पता तब लगा, जब पीड़ित अपनी चोरी हुई बाइक को बरामद करने के लिए थाने पहुंचा था।

 

पुलिस के पहरे के बीच हुई बाइक चोरी

इस शर्मनाक घटना से पुलिस चौकी में हड़कंप मच गया है। परंतु पुलिस ने चोरी का मामला पुनः दर्ज करके बाइक की खोज में दोबारा लग गई है। 28 जून 2022 को एक व्यक्ति ने अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत ई-एफआईआर (Online FIR) के तहत ऑनलाइन दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज करवाते ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। पुलिस द्वारा काफी छानबीन के बाद 18 अगस्त 2022 को पुलिस ने बाइक ढूंढ ली और बरामद बाइक को पुलिस ने बिंदापुर थाने के मालखाना में जमा कर दिया।

 

शिकायतकर्ता बाइक लेने पहुंचा तब पुलिस को पुनः चोरी का पता लगा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदलत ने पुलिस को शिकायतकर्ता को बाइक वापस देने का आदेश पारित किया। 3 सितंबर 2022 को शिकायतकर्ता अपनी बाइक लेने के लिए थाना पहुंचा। थाने जाकर उसने पुलिसवालों को अदालत के आदेश की कॉपी दिखाई और अपनी बाइक सौंपने के लिए कहा। पुलिस ने कागज़ी कार्यवाही करने के बाद पुलिस थाने के मालखाने पहुंचे और बाइक की तलाश करने लगे। काफी तलाश के बाद बाइक उन्हें नहीं मिली। पुलिस को भनक तब लगी जब उन्होंने देखा की बाइक है ही नही माल खाने में, पुलिस को आशंका है कि कोई थाने से ही बाइक लेकर चला गया है। वहीं उप निरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मी को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा दिया गया है, परंतु पुलिस ने चोरी का मामला पुनः दर्ज करके बाइक की खोज में दोबारा लग गई है।