इस बात से तो सभी लोग परिचित है कि बिहार से दिल्ली और कोलकाता तक के सफ़र मे कितना समय लगता है। परंतु बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी ख़बर सामने आई है। बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली और कोलकाता तक का सफर अब बड़ी जल्दी और आसानी से होने वाला है। दिल्ली से हावड़ा रूट पर प्रस्तावित हाईस्पीड रेल कॉरिडोर का बिहार में भी सर्वे पूरा हो चूका है। पटना से कोलकाता और दिल्ली के बीच 350 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी। वहीं बिहार के 3 शहरों में हाईस्पीड ट्रेन के स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें पटना के अलावा बक्सर और गया भी शामिल हैं। इस रूट पर 2 चरणों में प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की खास बात तो यह है कि हाईस्पीड ट्रेन का पूरा ट्रैक एलिवेटेड होगा।
मकसद धार्मिक स्थलों को एक साथ जोड़ना
बिहार के पटना में स्टेशन के लिए बिहटा एयरपोर्ट और एम्स के पास तीन जगहें चयन की गई हैं। सर्वे के तहत अब एलिवेटेड ट्रैक के लिए जमीन अधिग्रहण की तैयारी शुरू की जा चुकी है। पटना में किस स्थान पर किस जगह स्टेशन और प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे इस पर जल्द मोहर लगा दी जाएगी। इस हाईस्पीड ट्रेन को चलाने के पीछे का मकसद यह है की, इससे प्रमुख राज्यों की राजधानियों और धार्मिक स्थल को एक साथ जोड़ा जा सकेगा । इसलिए इन्हीं परिस्थितियों के हिसाब पर ही ट्रैक बनाया जाएगा। वहीं कम समय में ज्यादा दूरी तय करने के लिए जापानी तकनीक पर आधारित रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। वहीं अधिकारियों का कहना जैसे ही रेलवे के द्वारा भूमि अधिग्रहण कर ली जाएगी उसके तुरंत बाद कार्य शुरू हो जाएगा।
2 चरणों में होगा प्रोजेक्ट
गौरतलब है कि यह प्रोजेक्ट 2 चरणों में होगा पहले चरण में दिल्ली से लखनऊ होते हुए वाराणसी तक 813 किलोमीटर का ट्रैक बनाया जाएगा। यही रूट अयोध्या भी जाएगा, जिसकी दूरी बढ़कर 942 किलोमीटर हो जाएगी। दूसरे चरण में वाराणसी से पटना होते हुए हावड़ा तक का काम होगा। ये ट्रैक 718 किलोमीटर लंबा होगा।