अगर आप भी है शराब के शौकीन है तो हो जाए सावधान!, महंगी शराब के नाम पर लालच देकर पिलाई जा रही है सस्ती शराब 

यदि आपको भी घर बैठे शराब का सेवन करना है तो आपको घर बैठे शराब की होम डिलीवरी कर सकते है और आनंद उठा सकते है। वही इसी लालच में वह लोग जो महंगी शराब के शौकीन हैं और कम कीमत में मिलने के कारण उसे खरीदना चाह रहे है, तो सतर्क हो जाइए, क्योंकि आजकल मार्केट में ऐसे गैंग चल रहे है, जो लोगों को महंगी कीमत वाली शराब को सस्ते दाम में देने के लिए उनको लालच देकर लोगों को बेवकूफ बना रहा है।

 

महंगी शराब के नाम पर सस्ती शराब देकर स्कैम

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक ऐसा ही एक मामला दिल्ली के द्वारका जिले से आया है। इस मामले का खुलासा द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने किया है, साथ ही साथ उन्होंने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके इनके पास से महंगी व्हिस्की के 50 बोतल और 48 क्वार्टर यूके का नंबर वन व्हिस्की बरामद किया है। वहीं एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने बॉक्सेस के अंदर 15 महंगी व्हिस्की की खाली बोतले भी बरामद की है, शराब की होम डिलीवरी करने वाले दो आरोपियों के पास से पुलिस ने कार सहित गिरफ्तार कर लिया हैं।

 

पुलिस ने किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीसीपी (DCP) एम हर्षवर्धन ने बयान देते हुए, “इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में सब इंस्पेक्टर दिनेश, एएसआई तोपेश, जितेंद्र, हेड कांस्टेबल जगत, वरुण, इंद्र और मनीष की टीम ने इस गड़बड़ घोटाले का खुलासा किया है। दोनों गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के द्वारका जिला में रहने वाले लोगों को बेवकूफ बनाकर महंगी शराब के नाम पर घटिया शराब पिला रहे थे। इनमें से एक आरोपी को पुलिस ने द्वारका सेक्टर 18 के पास पकड़ा। उस समय यह अपनी गाड़ी में इंग्लिश विस्की की बोतल भरकर होम डिलीवरी करने के लिए जा रहा था। परंतु जैसे ही पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की शख्स ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस के द्वारा कुछ देर पीछा करने के बाद आरोपित पकड़ा गया।