दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर दौड़ेगी 8 कोच वाली मेट्रो, देखिए नए अंदाज में मेट्रो की तस्वीर

राजधानी दिल्ली की रफ्तार को तेज़ी से चलाने वाली दिल्ली मेट्रो का महत्त्व सिर्फ दिल्ली के लोग ही जानते है, लोगों का टाइम बचाने के साथ साथ उन्हे गर्मी में गर्मी से छुटकारा दिलाती हैं। वहीं दिल्ली मेट्रो की सबसे पुरानी लाइन रेड लाइन (red line) में 21 मेट्रो स्टेशन हैं। इन सभी 21 मेट्रो स्टेशन को नया रूप देकर बदल दिया गया है। दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इनके रेनोवेशन का काम पूरा कर लिया हैं। दिलशाद गार्डन से रिठाला के बीच स्थित इन स्टेशनों को दिल्ली मेट्रो के फेज-1 और 2 के दौरान बनाया गया था।

 

रेड लाइन पर दौड़ेगी 8 कोच वाली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो की सबसे पुरानी लाइन, रेड लाइन पर आज दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (DMRC) ने आज 8 कोच वाली मेट्रो की शुरुआत की है। रेड लाइन पर 39 ट्रेनें चलती है और इन सभी ट्रेनों में 2-2 कोच बढ़ाए गए हैं। यानी की कुल 78 कोच बढ़ेंगे। जानकारी के लिए बता दें 2019 में इस लाइन का रूट बढ़ाकर शहीद स्थल नया बस अड्डा गाजियाबाद तक कर दिया गया था। बता दे कि रेड लाइन मेट्रो स्टेशनों के रेनोवेशन (renovation) का यह कार्य जुलाई माह 2019 में शुरू हुआ था, जो 2022 के इन दिनों में जाकर पूरा हुआ है। इतना लंबा समय लगने का कारण यह है कि 2020 और 2021 में कोविड से जुड़ी पाबंदियों के चलते रेनोवेशन (renovation) का कार्य भी रोकना पड़ा था।

 

फेज 3 में बनी मेट्रो के समान बनाया पुराने रेड लाइन के स्टेशनों को

रेनोवेशन (renovation) कार्य के दौरान लगने वाले इतने समय के बाद न केवल इन स्टेशनों के बाहरी और अंदरूनी बनावट को सुंदर बनाया है, अपितु इन्फ्रास्ट्रक्चर (infrastructure) के स्तर पर भी कई तरह के सुधार और बदलाव किए गए, ताकि रेड लाइन के पुराने फेज में बने इन स्टेशनों को फेज-3 में इसी लाइन पर बनाए गए दिलशान गार्डन से गाजियाबाद तक और नया बस अड्डा के बीच बनाए गए नए मेट्रो स्टेशनों के जैसे ही लगे दिखने में ताकि वह अलग न लगे। इनमें भी यात्रियों के लाए तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध होगी।