आम आदमी पार्टी के प्रमुख और राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि वह ‘जनता के लाड़ले’ हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाते हुए बोला की जनता से मिल रहे प्यार से बीजेपी (BJP) परेशान है। दिल्ली नगर निगम (MCD) और गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी (BJP) नेताओं ने “सबसे भ्रष्ट पार्टी” बताकर अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। इस पर मुख्ययमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया बीजेपी पर पलटवार
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट हैंडल से ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर जाहिर की उन्होंने लिखा, ‘‘पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री बोले कि केजरीवाल आतंकवादी है। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने जांच बिठा दी। क्या हुआ उसका? अब गुजरात/एमसीडी (MCD) चुनावों से पहले वे कह रहे हैं कि केजरीवाल भ्रष्ट है। अगर केजरीवाल आतंकवादी या भ्रष्ट है तो गिरफ़्तार करो ना? केजरीवाल ना आतंकवादी है, ना भ्रष्ट। केजरीवाल जनता का लाड़ला है। इससे भारतीय जनता पार्टी (BJP) को तकलीफ है।’’
2007 से है MCD पर बीजेपी का कब्जा
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों में 250 वार्ड के लिए 4 दिसंबर को मत डाले जाएंगे। जबकि 7 दिसंबर 2022 को मतगणना होगी। एमसीडी पर बीजेपी का 2007 से दिल्ली में नगर निकायों पर कब्जा है। 2017 के MCD चुनावों में बीजेपी ने 270 वार्डों में से 181 पर जीत हासिल की थी। वहीं आम आदमी पार्टी ने 48 वार्ड पर जबकि कांग्रेस ने 27 वार्ड पर जीत हासिल की थी। दिल्ली की “शराब नीति ” की सीबीआई (CBI) जांच की सिफारिश के बाद से ही बीजेपी (BJP) आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला करती रहती है। गुजरात विधानसभा चुनाव और दिल्ली MCD चुनावों को लेकर दोनों राजनीतिक दल एक दूसरे के ऊपर बयानबाजी करते दिखाई देते हैं।