दिल्ली के पास घूमने फिरने के लिए बहुत से हिल स्टेशन , जहां पर आप बस से आराम से जा सकते हैं। लेकिन अभी सोमवार को घरेलू उड़ान कंपनी एलायंस एयर ने एक ऐसी फ्लाइट का शुभारंभ किया है जो दिल्ली से सीधा शिमला के लिए उड़ान भरेगी।पहले दिन की फ्लाइट शिमला से गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट पर आएगी।
इसका शुभारंभ केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह हिंडन ने सोमवार को गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट पर किया। इस फ्लाइट ने दिल्ली से सुबह 8:30 बजे शिमला के लिए उड़ान भरी।
वहीं अगर टिकट की बात करे तो एलायंस एयर ने प्रेस नोट जारी करके पहले दिन की फ्लाइट के लिए सीट बुकिंग का टिकट प्राइज बताया। इसकी टिकट का प्राइज 2141 रुपये है, जो महज लग्जरी बस के किराए के आस पास है।
इसके साथ ही इस फ्लाइट के समय की बात करें तो यह फ्लाइट अन्य दिन दिल्ली से सुबह 7:10 बजे रवाना होकर शिमला सुबह 8:20 बजे पहुंचेगी। शिमला से सुबह 8:50 बजे फिर दोबारा दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी।
विमान के दिल्ली पहुंचने का समय सुबह 10 बजे का है। विमान का हवाई मार्ग का सफ़र महज़ 50 मिनट में पुरा कर लिया जाएगा।