दिल्ली में अपराध की समस्या बहुत ज्यादा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओ के लिए दिल्ली सबसे अनसेफ शहर है और यहां शातिर चोरों की भी भरमार है। लंगड़ा, टेढ़ा और हड्डी ये आम की किस्में नहीं हैं, बल्कि शातिर बदमाशों के नाम हैं। दिल्ली पुलिस ने इनको बड़ी मुश्किलों के बाद पकड़ा है। यह तीनों रोजाना सुबह उठकर किसी मेट्रो स्टेशन के बाहर मिलते थे। उनमें से एक के पास बेसन के लड्डुओं का पैकेट होता तो दूसरा बात करते-करते अचानक से खुशी के मारे झूमने लगता।
अपराधियों का नाम लंगड़ा, टेढ़ा और हड्डी
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक यह 3 लोगों में से एक अपराधी बाकी दोनों को कहता भैया यह लो मिठाई, मेरी नौकरी लग गई है… है। इसके बाद वह तीनों एक दूजे को लड्डू खिलाते और आसपास खड़े लोगों को भी बांटने लगते। तीनों में से कोई एक बेहोशी की दवा लाता और दो-तीन लड्डुओं में मिला देता। जहरीले लड्डू की पहचान के लिए यह लोग उन लड्डुओं के नीचे एक कागज रख देते थे और खुद सही लड्डू खाते थे और दूसरे लोगों को यह नशीले और जहरीले लड्डू खिलाते थे। जैसे ही शिकार बेहोश की हालत में आता, उसे लूटकर नो दो ग्यारह हो जाते।
तीनों के खिलाफ पहले से ही मुकदमे दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान कमल सिंह उर्फ लंगड़ा, पवन उर्फ टेढ़ा और गौरव उर्फ हड्डी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अपराध के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली स्कूटी, बेहोश करने वाली कुछ गोलियां व अन्य सामान बरामद किया है। वहीं पुलिस के मुताबिक कमल के खिलाफ 18, पवन के खिलाफ 19 व गौरव के खिलाफ सात आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वह आमतौर पर कॉमर्शियल गुड्स ले जाने वाली गाड़ियों के ड्राइवर्स को ही निशाना बनाते थे। यह लोग आसानी से बेवकूफ बन जाते थे यह लोग इनकी खुशी में शामिल होकर बड़ी आसानी से लड्डू खा लेते थे। होश में आने के बाद उन्हें पता चलता की वह लूट चुके हैं।