वर्तमान समय में नॉर्थ इंडिया राज्यों की हालत बेहद खराब चल रही है। हर राज्य चाहे वो दिल्ली, दिल्ली-एनसीआर (delhi-ncr), राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार या पंजाब हर राज्य वायु प्रदूषण की चपेट में है। वहीं कई राज्यों की तो हालत इतनी खराब हो गई है उनका वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरे रेखा से पार पहुंच चुका हैं इनका AQI इतना गन्दा हो गया है की वहां सांस लेना तक दुश्वार हो गया हैं। वहीं पंजाब, राजस्थान में जलाई जला जा रही धान की पराली के धुएं के तहत कई राज्यों की AQI सबसे खराब वायु गुणवत्ता की सूची में शामिल हैं। राजधानी दिल्ली में लगातार हर साल वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा हैं।
अभी भी कई वाहनों पर है प्रतिबंध
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में वायु प्रदूषण में थोड़ी राहत के बीच आज सरकार ने कई बड़े फैसले लिए। 9 नवंबर 2022 से स्कूल खोलने और दफ्तरों में पूरी क्षमता के साथ काम करने के आदेश दे दिए हैं। परंतु दिल्ली में अभी भी कई वाहनों पर प्रतिबंध जारी रखे गए हैं। दिल्ली सरकार ने चार पहिया वाहनों में बीएस III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध जारी रखने के आदेश दिए है।
फुल क्षमता के साथ खुलेंगे ऑफिस, स्कूल बुधवार से खोले जायेंगे
7 नवंबर 2022 को हुई मीटिंग के बाद दिल्ली सरकार ने प्राथमिक स्कूलों को खोलने के आदेश दे दिए है,। बीते पिछले दिनों में प्राथमिक स्कूल बंद कर दिए गए थे। दिल्ली सरकार ने स्कूलों को 9 नवंबर 2022 बुधवार से स्कूल खोलने के आदेश दिए है। वहीं गाड़ियों और दूसरे बाहर से आ रहे राज्यों के वाहनों पर जो प्रतिबंध लगाए थे उनमें से ज्यादातर को हटा लिया है। कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 50% कर दी जिसे हटाकर फुल क्षमता के साथ पुनः काम करने के आदेश दिए है। दिल्ली में कई दिनों से प्रदूषण इमरजेंसी लागू थी, परंतु अब वह इस स्थिति से बाहर आ गया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक प्रदूषण में लापरवाही जानलेवा सिद्ध हो सकती है। दिल्ली की हवा में इतना जहर घुला हुआ है कि वह स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हैं। इसलिए अभी मास्क पहने, हल्के योग तथा व्यायाम करे और अच्छा खान पान जारी रखे।